गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के अटका में मुंडरो आजीविका महिला संगठन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने इस मौके पर शराबबंदी सहित सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया. महिलाओं ने कहा कि हक और अधिकार के लिए घर का चौखट लांघकर बाहर निकलने की जरूरत है. कार्यक्रम में बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ राहुल कुमार उरांव, प्रमुख मुस्ताक अंसारी आदि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली जेएसपीएल से जुड़ी कई महिलाओं को डायरी देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढे़ं: दिव्यांगता को हराकर श्वेता बनीं सशक्त, असहायों का कर रहीं इलाज
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया. इसके लिए महिलाओं को घर के चौखट से बाहर निकलने की अपील की गई. कार्यक्रम के दौरान महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा, बाल विवाह, जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और शराबबंदी के लिए महिलाओं को आगे आने की भी अपील की गई.