गिरिडीहः शादी के बाद दुल्हन ससुराल जाती है मगर शादी के सात फेरे लेने और मंडप से उठने के बाद ससुराल ना जाकर सीधे परीक्षा केंद्र में दुल्हन पहुंच गयी. परीक्षा केंद्र में परीक्षा लिखी और फिर दूल्हा के साद ससुराल चली गई. सोमवार को बगोदर में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है.
गिरिडीह में शादी के सात फेरे लेने के बाद ससुराल के बजाए परीक्षा केंद्र में दुल्हन नजर आई. शादी के तुरंत बाद विवाहिता ने इंटर की परीक्षा दिया. बगोदर प्रखंड के बिहारो निवासी सुनील मंडल की बेटी शीतल कुमारी की कोडरमा जिला के तिलैया निवासी कैलाश साव के पुत्र सपन कुमार के साथ कांटीडैम मंदिर परिसर में सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब विवाह संपन्न हुआ. इधर शीतल कुमारी का सोमवार दोपहर दो बजे से 11वीं का इक्जाम था. बगोदर स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा सेंटर था. ऐसे में शादी के सात फेरे लेने के बाद वह मंडप से निकलकर अपने पति के साथ सीधा परीक्षा केंद्र पहुंची और यहां अपनी 11वीं की परीक्षा (हिंदी) लिखी और फिर पति के साथ ससुराल के लिए चल दी.