गिरिडीह,बगोदर: बहुप्रतीक्षित अयोध्या प्रकरण में आने वाले संभावित फैसले को लेकर प्रशासन अलर्ट है, साथ ही आम और खास लोगों से भी अलर्ट रहने की अपील की है.
इस बाबत गुरुवार को बगोदर थाना परिसर में आयोजित बैठक में पुलिस-प्रशासन ने उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से अयोध्या प्रकरण में फैसला आने पर सतर्कता बरतने की अपील की है. बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने कहा कि आने वाले फैसले का लोगों को लंबे समय से इंतजार था. फैसला दो में से एक समुदाय के पक्ष में ही आएगा.
दोनों समुदाय ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव और मो. साहब की जयंती को भी शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या प्रकरण में संभावित फैसला होगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज का माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.