गिरिडीह: पचंबा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सत्यदीप कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने यह कार्रवाई की है. सत्यदीप कुमार पर पचंबा थाना में बंद दलित व्यक्ति दिनेश रजक और उनके बेटे आकाश रजक के साथ मारपीट करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप है. इस मामले में एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वितीय संतोष कुमार मिश्रा और पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद ने जांच की थी और जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी . एसपी ने जांच रिपोर्ट आने के बाद सत्यदीप को लाइन हाजिर कर दिया है.
बता दें, प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर दिनेश व उसके पुत्र को थाने लाया गया था. 3 जून की रात जब थाना प्रभारी थाने से चले गए तो दोनों को थाने के हाजत से निकाल कर पिटाई की गयी थी. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.