ETV Bharat / state

MGNREGA Scam: नियम विरुद्ध 7.88 करोड़ की निकासी में कार्रवाई शुरू, बीडीओ से लेकर मुखिया तक को किया गया दंडित - झारखंड न्यूज

मनरेगा में सदर प्रखंड द्वारा नियम विरुद्ध जाकर 8 गुणा अधिक राशि की निकासी के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. बीडीओ से लेकर मुखिया तक को दंडित किया गया है. कहा जा रहा है इस मामले में आगे भी कार्रवाई की जाएगी. यहां बता दें कि ईटीवी भारत ने इस गड़बड़ी की खबर को सबसे पहले और लगातार प्रकाशित किया है.

action in MGNREGA scam
action in MGNREGA scam
author img

By

Published : May 25, 2023, 3:10 PM IST

गिरिडीह: सदर प्रखंड द्वारा मार्च 2023 के अंत में मनरेगा में निर्धारित राशि से 8 गुणा अधिक रकम की निकासी की गई. इतना ही नहीं इस निकासी के दरमियान 60 अनुपात 40 का भी खुलकर उल्लंघन किया गया. वहीं तय सीमा से अधिक पक्का वर्क किया गया. यह सब मेटेरियल सप्लायर को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था. अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गलत तरीके से की गई अत्याधिक निकासी की जांच करवाई और पहली कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में बीडीओ, बीपीओ, मुखिया, रोजगार सेवक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को दोषी पाया गया है. इन सभी को दंडित करते हुए 1-1 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- बीस सूत्री की बैठक में मंत्री के सामने छाया मनरेगा-खाद्य आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला, जांच के साथ कार्रवाई की कही गई बात

चार पंचायतों पर हुई कार्रवाई: डीसी द्वारा अभी चार पंचायतों पर कार्रवाई की गई है. जिन पंचायतों के मुखिया व रोजगार सेवक पर अभी कार्रवाई हुई है उनमें करहरबारी, गादी श्रीरामपुर, अगदोनी कला व बदगुन्दा खुर्द शामिल हैं. अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन पंचायतों से राशि रिकवरी करने का आदेश भी डीसी के द्वारा दिया गया है. डीसी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार करहरबारी को 52 हजार 4 सौ 90 रुपए, अगदोनी कला को एक लाख 69 हजार 845 रुपए, गादी श्रीरामपुर को 18 हजार 140 रुपए तो बदगुन्दा खुर्द को 51 हजार 875 रुपए जमा करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने सदर बीडीओ को निर्देशित किया है कि 31 मई तक इस राशि को हर हाल में जमा करवाया जाए. डीसी ने बीडीओ को निर्देशित किया है कि आगामी 2-3 माह तक सिर्फ वैसी योजनाओं का संचालन किया जाए जिसमें मजदूरों को अधिक काम मिल सके. डीसी ने बीडीओ को वेंडरों से रॉयल्टी जमा करने का भी निर्देश दिया है.

MGNREGA scam in Giridih
डीसी के आदेश की कॉपी
MGNREGA scam in Giridih
डीसी के आदेश की कॉपी
आगे भी होगी कार्रवाई: यहां बता दें कि मनरेगा में हुई इस अत्याधिक निकासी और 60 अनुपात 40 का अवहेलना कर वेंडरों को किये गए भुगतान की खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने ही सामने लाया था. 30 मार्च को इस खबर का प्रकाशन किया गया. इसके बाद तुरन्त ही डीसी ने जांच का निर्देश दिया. जांच के लिए चार टीम का गठन किया गया. अभी एक टीम की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई हुई है. इसके बाद अलग अलग जांच टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई होनी बाकी है. कहा जा रहा है कि इस मामले में आगे भी कार्रवाई तय है. यहां यह भी बता दें कि यह मामला जिला बीस सूत्री की बैठक में भी छाया रहा था.

गिरिडीह: सदर प्रखंड द्वारा मार्च 2023 के अंत में मनरेगा में निर्धारित राशि से 8 गुणा अधिक रकम की निकासी की गई. इतना ही नहीं इस निकासी के दरमियान 60 अनुपात 40 का भी खुलकर उल्लंघन किया गया. वहीं तय सीमा से अधिक पक्का वर्क किया गया. यह सब मेटेरियल सप्लायर को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था. अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गलत तरीके से की गई अत्याधिक निकासी की जांच करवाई और पहली कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में बीडीओ, बीपीओ, मुखिया, रोजगार सेवक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को दोषी पाया गया है. इन सभी को दंडित करते हुए 1-1 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- बीस सूत्री की बैठक में मंत्री के सामने छाया मनरेगा-खाद्य आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला, जांच के साथ कार्रवाई की कही गई बात

चार पंचायतों पर हुई कार्रवाई: डीसी द्वारा अभी चार पंचायतों पर कार्रवाई की गई है. जिन पंचायतों के मुखिया व रोजगार सेवक पर अभी कार्रवाई हुई है उनमें करहरबारी, गादी श्रीरामपुर, अगदोनी कला व बदगुन्दा खुर्द शामिल हैं. अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन पंचायतों से राशि रिकवरी करने का आदेश भी डीसी के द्वारा दिया गया है. डीसी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार करहरबारी को 52 हजार 4 सौ 90 रुपए, अगदोनी कला को एक लाख 69 हजार 845 रुपए, गादी श्रीरामपुर को 18 हजार 140 रुपए तो बदगुन्दा खुर्द को 51 हजार 875 रुपए जमा करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने सदर बीडीओ को निर्देशित किया है कि 31 मई तक इस राशि को हर हाल में जमा करवाया जाए. डीसी ने बीडीओ को निर्देशित किया है कि आगामी 2-3 माह तक सिर्फ वैसी योजनाओं का संचालन किया जाए जिसमें मजदूरों को अधिक काम मिल सके. डीसी ने बीडीओ को वेंडरों से रॉयल्टी जमा करने का भी निर्देश दिया है.

MGNREGA scam in Giridih
डीसी के आदेश की कॉपी
MGNREGA scam in Giridih
डीसी के आदेश की कॉपी
आगे भी होगी कार्रवाई: यहां बता दें कि मनरेगा में हुई इस अत्याधिक निकासी और 60 अनुपात 40 का अवहेलना कर वेंडरों को किये गए भुगतान की खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने ही सामने लाया था. 30 मार्च को इस खबर का प्रकाशन किया गया. इसके बाद तुरन्त ही डीसी ने जांच का निर्देश दिया. जांच के लिए चार टीम का गठन किया गया. अभी एक टीम की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई हुई है. इसके बाद अलग अलग जांच टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई होनी बाकी है. कहा जा रहा है कि इस मामले में आगे भी कार्रवाई तय है. यहां यह भी बता दें कि यह मामला जिला बीस सूत्री की बैठक में भी छाया रहा था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.