गिरिडीह: जिला प्रशासन के आंखों में धूल झोंककर अवैध रूप से क्रशरों का संचालन किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा टास्क फोर्स को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित और जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक के नेतृत्व में टीम ने सदर प्रखंड के कुसंभा में छापेमारी की, जहां अवैध रूप से स्टोन के तीन क्रशरों का संचालन किया जा रहा था. टीम ने तीन क्रशरों में से दो क्रशर को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. वहीं एक को सील कर एफआईआर दर्ज की गई है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः सरिया रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा ओवरब्रिज, लोगों ने जमीन देने पर जताई सहमति
पूरे मामले पर जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक ने बताया कि सदर प्रखंड के कुसंभा गांव में अवैध रूप से पत्थर का क्रशर चलाए जाने की सूचना मिली थी, इस सूचना पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान दो क्रशर को ध्वस्त किया गया है, एक क्रशर को सील करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है, जिन क्रशरों को ध्वस्त किया गया है उसका संचालक ज्ञान वर्मा और उमाशंकर वर्मा है, वहीं जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है उनका नाम दिनेश प्रसाद वर्मा है.