गिरिडीहः एसपी ने काम में लापरवाही के मामले में गावां थाना प्रभारी ध्रुव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं एसपी अमित रेणू ने सर्किल इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी को थाने का चार्ज सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें-लोकलुभावन दिख रही 'एग्रीकल्चर लाइन' की व्यवस्था, खेत में सूख रहे फसल
गिरिडीह के एसपी अमित रेणू ने काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के पेच कसने शुरू कर दिए हैं. इस कड़ी में गावां थाना प्रभारी पर गाज गिरी है. एसपी ने गावां थाना प्रभारी ध्रुव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि सर्किल इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी को थाने का प्रभार सौंप दिया है. बताया जाता है कि हाल के दिनों में थाना प्रभारी की शिकायत एसपी को मिली थी. पिछले दिनों एक लड़की अपहरण के मामले की जानकारी भी पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों को समय पर नहीं दी थी, जबकि लकड़ी लदे वाहन को पकड़ने और छोड़ने को लेकर भी काफी चर्चा हो रही थी. इस बीच भाकपा माले ने भी थानेदार के खिलाफ लाठी मार्च निकाला था. बताया जाता है कि लगातार मिल रही शिकायतों को एसपी ने गम्भीरता से लिया और आखिरकार ध्रुव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. यहां बता दें कि गावां थाना की सीमा बिहार व कोडरमा से सटी है. इलाका नक्सल प्रभावित है और आपराधिक गतिविधियां भी काफी होती हैं. इससे अफसरों की यहां नजर रहती है.