ETV Bharat / state

अंधेरे में कोयला लोड कर रहे थे तस्कर, मालवाहक धराया, पिता-पुत्र के साथ चार बने नामजद - Jharkhand news

कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस कप्तान सख्त हैं. हर छोटी बड़ी सूचना पर कार्रवाई हो रही है. इस बार शहर से सटे इलाके में कोयला लोड कर भाग रहे एक मालवाहक को दबोचा गया है. (Action against coal smugglers in Giridih)

Action against coal smugglers in Giridih
Action against coal smugglers in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 3:54 PM IST

कोयला तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस कप्तान सख्त

गिरिडीह: नेशनल हाइवे से अवैध कोयला लदी ट्रकों को पकड़ने के बाद अब गिरिडीह पुलिस कप्तान की नजर वैसे इलाकों पर है जो सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के पास हैं और जहां संगठित गिरोह कोयला की चोरी और परिवहन करवाते हैं. ऐसे ही एक मालवाहक को पकड़ा गया है. मालवाहक को पचम्बा थाना इलाके के सुन्दरटांड से पकड़ा गया है. हालांकि धंधेबाज भागने में सफल रहा है.

ये भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: अवैध कोयला डिपो से भारी मात्रा में कोयले के साथ 3 ट्रक जब्त, एसडीएम के नेतृत्व में हुई छापेमारी

बताया जाता है कि पुलिस कप्तान दीपक शर्मा को यह जानकारी मिली थी कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र से अवैध खनन कर कोयला को डंप किया गया है. कोयला को मालवाहक पर लादकर भेजने की तैयारी है. इस सूचना के बाद एसपी ने डीएसपी मुख्यालय संजय राणा को आवश्यक निर्देश दिए. जिसके बाद पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम में अवर निरीक्षक अमरजीत सिंह को भी शामिल किया गया. टीम ने थाना इलाके के सुन्दरटांड में छापेमारी की और अवैध कोयला लदे वाहन को पकड़ कर थाना लाया गया.

ढाई बजे रात डाली गई दबिश: बताया जाता है कि सूचना पुख्ता होने के बाद रात ढाई बजे थानेदार मुकेश और अवर निरीक्षक अमरजीत सुंदरटांड पहुंचे. यहां अकबर अंसारी के घर के सामने कोयला को लोड किया जा रहा था. पुलिस की दबिश के बाद अकबर और उसका बेटा टिंकू अंसारी भागने में सफल रहा है. बाद इस मामले को लेकर पचम्बा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी में पिता और पुत्र अकबर और टिंकू के साथ गाड़ी के ड्राइवर-मालिक को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी की पुष्टि के साथ साथ पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों पिता पुत्र आदतन तस्कर हैं.

सभी पर होगी कार्रवाई- एसपी: एसपी ने कोयला लदे वाहन को पकड़ने की पुष्टि की है. साथ ही साथ कहा है कि वाहन पर कोयला कहां पर लादा गया था. कौन कौन लोग इस धंधे में शामिल हैं सभी की पहचान करते हुए कार्रवाई का निर्देश थानेदार को दिया गया है. कहा कि कोयला के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई तय है.

कोयला तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस कप्तान सख्त

गिरिडीह: नेशनल हाइवे से अवैध कोयला लदी ट्रकों को पकड़ने के बाद अब गिरिडीह पुलिस कप्तान की नजर वैसे इलाकों पर है जो सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के पास हैं और जहां संगठित गिरोह कोयला की चोरी और परिवहन करवाते हैं. ऐसे ही एक मालवाहक को पकड़ा गया है. मालवाहक को पचम्बा थाना इलाके के सुन्दरटांड से पकड़ा गया है. हालांकि धंधेबाज भागने में सफल रहा है.

ये भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: अवैध कोयला डिपो से भारी मात्रा में कोयले के साथ 3 ट्रक जब्त, एसडीएम के नेतृत्व में हुई छापेमारी

बताया जाता है कि पुलिस कप्तान दीपक शर्मा को यह जानकारी मिली थी कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र से अवैध खनन कर कोयला को डंप किया गया है. कोयला को मालवाहक पर लादकर भेजने की तैयारी है. इस सूचना के बाद एसपी ने डीएसपी मुख्यालय संजय राणा को आवश्यक निर्देश दिए. जिसके बाद पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम में अवर निरीक्षक अमरजीत सिंह को भी शामिल किया गया. टीम ने थाना इलाके के सुन्दरटांड में छापेमारी की और अवैध कोयला लदे वाहन को पकड़ कर थाना लाया गया.

ढाई बजे रात डाली गई दबिश: बताया जाता है कि सूचना पुख्ता होने के बाद रात ढाई बजे थानेदार मुकेश और अवर निरीक्षक अमरजीत सुंदरटांड पहुंचे. यहां अकबर अंसारी के घर के सामने कोयला को लोड किया जा रहा था. पुलिस की दबिश के बाद अकबर और उसका बेटा टिंकू अंसारी भागने में सफल रहा है. बाद इस मामले को लेकर पचम्बा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी में पिता और पुत्र अकबर और टिंकू के साथ गाड़ी के ड्राइवर-मालिक को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी की पुष्टि के साथ साथ पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों पिता पुत्र आदतन तस्कर हैं.

सभी पर होगी कार्रवाई- एसपी: एसपी ने कोयला लदे वाहन को पकड़ने की पुष्टि की है. साथ ही साथ कहा है कि वाहन पर कोयला कहां पर लादा गया था. कौन कौन लोग इस धंधे में शामिल हैं सभी की पहचान करते हुए कार्रवाई का निर्देश थानेदार को दिया गया है. कहा कि कोयला के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई तय है.

Last Updated : Oct 7, 2023, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.