गिरिडीह: जिला में देवरी थाना के मंडरो बाजार अवस्थित बर्मन ज्वेलर्स में हुई चोरी का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी करनदेव यादव देवरी थाना इलाके के बरवाबाद का रहने वाला है. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
एसपी अमित रेणू ने बताया कि 28 अक्बटूर को बर्मन ज्वेलर्स के मालिक पप्पू कुमार वर्मा (जमुआ थाना के बदडीहा निवासी) ने देवरी पुलिस को सूचना दी थी उनके दुकान में सेंधमारी कर सोना और चांदी के जेवरात समेत विभिन्न सामानों की चोरी हुई है, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. एसपी ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक एसआईटी गठित किया गया, टीम में गावां अंचल के इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, जमुआ इंस्पेक्टर विनय कुमार राम, देवरी थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा समेत कई पदाधिकारी को शामिल किया गया था.
खजूर पेड़ के नीचे छिपाकर रखा था जेवरात
पुलिस कप्तान ने बताया कि टीम ने गुरुवार को बेलकुशी नदी के पास एक आरोपी को पकड़ा गिरफ्तार किया, आरोपी करनदेव यादव से पूछताछ की गई तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, उसने यह भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की गई थी और 27 अक्बटूर की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि चोरी करने के बाद चोर सभी जेवर को पहले कपड़ा के थैला और बाद में प्लास्टिक की बोरी में डालकर मोचेपहारी तालाब के पास चला गया और वहीं पर खजूर के पेड़ के नीचे गड्ढा खोदकर जेवर को छिपा दिया, पुलिस ने जेवरात वहीं से बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीहः सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 11 जवान घायल
जेवरात बरामद
बरामद जेवरात में सोने का नेकचेन 152 पीस, सोने का नथिया 32 पीस, चांदी की बिछिया 21 जोड़ा, गिलट का बिछिया 69 जोड़ा, चांदी का पायल 46 जोड़ा, चांदी की सिकुड़ी 110 पीस, चांदी की चूड़ी 29 जोड़ा के अलावे सोना चांदी के अन्य कई जेवरात शामिल है.