गिरिडीह: जिले में एक पुलिस के जवान के साथ बदसूलकी का मामला सामने आया है. पुलिस जवान अजीत कुमार अभियुक्त की गिरफ्तारी करने गया था. इसी दौरान अभियुक्त ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी और हथियार छीनने का प्रयास किया. इस मामले की शिकायत पुलिसकर्मी ने मुफस्सिल थाना में की और अभियुक्त सुरेश तुरी, शंकर प्रसाद उर्फ मकसुदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों लोगों को केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें: बोरिंग गाड़ी के मालिकों ने गाड़ियों को खड़ा कर किया प्रदर्शन, पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि को लेकर बोरिंग की नई रेट तय
दर्ज प्राथमिकी में पुलिसकर्मी अजीत ने कहा है कि गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या - 216/20 के प्राथमिकी अभियुक्त सुरेश तुरी अपने घर मदनपुर में है, वह कांड के वादी को केस उठाने के लिए धमकी दे रहा है. इसी सूचना पर पुलिसकर्मी अजीत, पप्पु कुमार यादव और पुलिस अधिकारी मदनपुर पहुंचे, जहां अभियुक्त सुरेश तुरी और शंकर प्रसाद यादव एक साथ बैठकर शराब पी रहा था. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने अभियुक्त सुरेश तुरी को पकड़ लिया, जिसके बाद सुरेश का साथी शंकर प्रसाद यादव पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने लगा.