गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के मोहनपुर की कूट कार्टन फैक्ट्री में हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां कूट कार्टन फैक्ट्री में नाली निर्माण के दौरान जेसीबी से मिट्टी भरने का काम चल रहा था. इसी दौरान जेसीबी के दीवार से टकराने से लगभग 150 फीट लंबी दीवार गिर गई. घटना में तीन लोग दीवार के मलबे की चपेट में आ गए. जबकि कई लोग घायल हो गए. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-थरूर ने पीएम मोदी को बताया जबरदस्त जोश वाला नेता, पर दे डाली ऐसी नसीहत
बता दें कि हादसा मुफस्सिल थाना इलाके के मोहनपुर में हुआ. यहां सर्वमंगला नामक कूट ( कार्टन ) फैक्ट्री है. इसमें निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिर गई. इस घटना में मलबे की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में कइयों के घायल होने की खबर है. बताया जाता है कि फैक्ट्री के अंदर नाली निर्माण का काम किया जा रहा था. इस काम में चार मिस्त्री, 11 महिला कर्मी के अलावा काफी संख्या में पुरुष मजदूर लगे थे. इसी काम के दौरान नाली के बगल की दीवार गिर गई. दीवार के नीचे मजदूर दब गए. यहां मौजूद लोगों ने सभी को निकालने का काम किया. हालांकि जिन मजदूरों को निकाला गया, उनमें से तीन की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला मजदूर के साथ दो अन्य मजदूर, चुंजका का मजदूर शहाबुद्दीन, मोहनपुर अम्बाडीह का नजरुल शामिल हैं.
फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही उजागरः इस घटना को लेकर एक महिला मजदूर ने बताया कि सभी नाली बनाने का काम कर रहे थे, जबकि फैक्ट्री प्रबंधन नाली के ठीक बगल जेसीबी से डस्ट भरा रहा था. इसी डस्ट को भरने के कारण जेसीबी दीवार से टकराई और 150 फीट दीवार गिर गई. दीवार गिरते ही मजदूर मलबे में दब गए. दो मजदूरों को अस्पताल भेजा गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं एक महिला मजदूर की मौत घटनास्थल पर हो गई.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीः इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार, डीएसपी संजय राणा, थाना प्रभारी विनय राम, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह पहुंचे और जांच शुरू की गई. एसडीपीओ ने कहा कि जांच हो रही है और दोषी पर कार्रवाई भी होगी.
गैर इरादतन हत्या का मामला हो दर्जः घटना को लेकर कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने कहा कि इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. कहा कि यह घटना लापरवाही का परिणाम है. वहीं सूचना पर पहुंचे जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने इसे दुखद बताया है. साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन पर गैर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी है.
प्रबंधक बोले, दुखद घटना : वहीं फैक्ट्री प्रबंधन के बंटी ने कहा कि यह लापरवाही नहीं बल्कि दुखद हादसा है. यह भी कहा कि वे मृतक के परिजनों के साथ खड़े हैं.