ETV Bharat / state

साल 2023 में गिरिडीह में एसीबी की पहली कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया पंचायत सचिव - गिरिडीह में पंचायत सचिव गिरफ्तार

सूबे में एंटी करप्सन ब्यूरो द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद रिश्वत लेने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार एसीबी की टीम ने गिरिडीह में पंचायत सचिव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

ACB arrested panchayat secretary in Giridih
गिरिडीह में पंचायत सचिव गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 4:01 PM IST

गिरिडीहः एसीबी धनबाद की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने इस बार उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में छापेमारी कर एक पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पंचायत सचिव का नाम सहदेव महतो है जो पीरटांड प्रखंड के खरपोका में कार्यरत है. सहदेव को रिश्वत के चार हजार रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः ACB Team Raid In Palamu: एसीबी की टीम ने की पलामू रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी, अधिकारी और कर्मियों से की गहन पूछताछ

राशि निकासी के बदले ली थी रिश्वतः इस मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय धनबाद के एसपी ने प्रेस बयान जारी कर दी है. बताया है कि खुखरा थाना इलाके के खरपोका निवासी नबीहसन ने आवेदन देकर सूचित किया था कि खरपोका पंचायत के विराजपुर टोला में सैय्यद के घर से सलमान के घर तक पैबर ब्लॉक निर्माण का कार्य 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत किया गया है.

यह योजना लगभग 2.40 लाख की है. इस योजना का कार्य करने के लिए अब तक 1.45 लाख रुपया का भुगतान किया गया है. शेष राशि की निकासी के लिए खरपोका के पंचायत सचिव सहदेव महतो 4 हजार रुपया की मांग कर रहा है. इस शिकायत के बाद मामले की जांच की गई. शिकायत सत्य मिलने के बाद 23 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई. 24 जनवरी को टीम पीरटांड़ पहुंची. यहां पेट्रोल पंप के विपरीत दिशा में अवस्थित झोपड़ीनुमा होटल में पंचायत सचिव सहदेव महतो द्वारा आवेदक से रिश्वत के चार हजार रुपये लिए गए, जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया.

इधर गिरफ्तार करने के बाद पंचायत सचिव सहदेव को लेकर एसीबी की टीम धनबाद चली गई. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद पीरटांड़ ब्लॉक में हड़कंप मच गया है. यहां बता दें कि वर्ष 2023 में एसीबी ने गिरिडीह जिला में यह पहली कार्रवाई की है. इससे पहले 2022 में जिला में कई कार्रवाई की गई थी.

गिरिडीहः एसीबी धनबाद की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने इस बार उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में छापेमारी कर एक पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पंचायत सचिव का नाम सहदेव महतो है जो पीरटांड प्रखंड के खरपोका में कार्यरत है. सहदेव को रिश्वत के चार हजार रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः ACB Team Raid In Palamu: एसीबी की टीम ने की पलामू रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी, अधिकारी और कर्मियों से की गहन पूछताछ

राशि निकासी के बदले ली थी रिश्वतः इस मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय धनबाद के एसपी ने प्रेस बयान जारी कर दी है. बताया है कि खुखरा थाना इलाके के खरपोका निवासी नबीहसन ने आवेदन देकर सूचित किया था कि खरपोका पंचायत के विराजपुर टोला में सैय्यद के घर से सलमान के घर तक पैबर ब्लॉक निर्माण का कार्य 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत किया गया है.

यह योजना लगभग 2.40 लाख की है. इस योजना का कार्य करने के लिए अब तक 1.45 लाख रुपया का भुगतान किया गया है. शेष राशि की निकासी के लिए खरपोका के पंचायत सचिव सहदेव महतो 4 हजार रुपया की मांग कर रहा है. इस शिकायत के बाद मामले की जांच की गई. शिकायत सत्य मिलने के बाद 23 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई. 24 जनवरी को टीम पीरटांड़ पहुंची. यहां पेट्रोल पंप के विपरीत दिशा में अवस्थित झोपड़ीनुमा होटल में पंचायत सचिव सहदेव महतो द्वारा आवेदक से रिश्वत के चार हजार रुपये लिए गए, जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया.

इधर गिरफ्तार करने के बाद पंचायत सचिव सहदेव को लेकर एसीबी की टीम धनबाद चली गई. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद पीरटांड़ ब्लॉक में हड़कंप मच गया है. यहां बता दें कि वर्ष 2023 में एसीबी ने गिरिडीह जिला में यह पहली कार्रवाई की है. इससे पहले 2022 में जिला में कई कार्रवाई की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.