गिरिडीहः मुकदमे की डायरी न्यायालय में भेजने के एवज में रिश्वत ले रहे एक पुलिस पदाधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया सहायक अवर निरीक्षक शंभू कुमार है. शंभू धनवार थाना में पदस्थापित हैं.
केस डायरी भेजने के एवज में मांगी थी रिश्वत
बताया जा रहा है कि धनवार थाना के एक मुकदमे की डायरी न्यायालय भेजने के एवज में शंभू ने रिश्वत मांगी थी. ऐसे में आवेदक ठक्कन मियां ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी से की थी. शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले की जांच की. जांच में मामला सत्य मिलने पर गुरुवार को मजिस्ट्रेट कुमार बंधु कच्छप, डीएसपी अशोक गिरी, पुलिस निरीक्षक केएन सिंह, जुल्फिकार और बिनोद पासवान दलबल के साथ पहुंचे थे.
धनबाद ले जाया गया
धनवार बाजार में ही स्थित एक मॉल के पास शिकायतकर्ता को एएसआई ने बुलाया. जैसे ही शिकायतकर्ता ने एएसआई शंभू को रिश्वत के तीन हजार पांच सौ रुपए दिए, वैसे ही टीम ने जमादार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में गिरफ्तार जमादार को थाना ले जाया गया, जहां से उसे धनबाद लेकर टीम निकल गई.
ये भी पढ़ें- हथिनी की मौत के बाद उसके बच्चे की खोज, पलामू टाइगर रिजर्व को किया जा रहा स्कैन
10 दिनों में दूसरी कार्रवाई
बता दें कि दस दिनों के अंदर एसीबी की टीम ने दूसरी कार्रवाई की है. इससे पहले 7 जुलाई को धनवार अंचल निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया था. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.