गिरीडीहः झारखंड सरकार द्धारा 1932 के आधार पर स्थानीय नीति और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की खुशी में गांडेय विधानसभा में आभार रैली निकाली गई(abhar rally taken out in Giridih ). कार्यक्रम में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य रूप से उपस्थित रहे. आभार रैली गांडेय बाजार स्थित पार्टी कार्यालय से निकली और बाजार भ्रमण करते हुए महुदा मोड़ तक पहुंची. रैली के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए गए और एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर बधाइयां दीं. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई.
झारखंडियों को मिली पहचानः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने झारखंड वासियों को उनकी पहचान देने का काम किया है. राज्य अलग होने के बाद 19 वर्षों तक जिस पार्टी की सरकार रही उन्होंने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. कहा कि जिस पार्टी की सरकार ने ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को घटा कर 14 प्रतिशत किया था, आज उन्हीं के लोग 27 प्रतिशत आरक्षण और 1932 की मांग करते फिर रहे थे. हेमंत सरकार ने कैबिनेट में दोनों कानून को पारित कर साबित कर दिया कि उन्हें झारखंडियों के लिए काम करना है. अब भाजपा के लोग इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं. कहा कि अगर सरकार के इन निर्णय का भाजपा स्वागत करती है तो साफ करे नहीं तो खुलकर विरोध करे.