गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में एक 30 वर्षीय विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी है. बता दें कि मृतका का नाम रीना देवी है जो प्रकाश दास की पत्नी बताई जा रही है. मृतका के 3 बच्चे भी हैं. मृतका के मायकेवालों का मानना है कि इसकी हत्या दहेज के लालच में की गई है. इस बाबत थाने में रीना के मायकेवालों ने उसके पति, देवर, सास के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.
मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप
रीना देवी की मृत्यु पर उसके मायकेवालों का कहना है कि उसकी मौत नहीं बल्कि हत्या की गई है. मायके वालों का कहना है कि 2009 में रीना की शादी प्रकाश से की गई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. उनका कहना है कि मौत के दिन भी उन्हें प्रकाश ने धमकी दी थी कि रीना को यहां से ले जाओ, नहीं तो उसके साथ कुछ बहुत बुरा हो जाएगा. इस फोन कॉल के थोड़ी देर बाद ही एक और कॉल आया, जिसमें प्रकाश ने सूचना दी कि रीना को कुछ हो गया है आकर देख लें. जब वे उसे देखने गए तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी और उसके गले में फंदे का निशान था.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव का चौथा चरण, 15 सीटों पर 16 को मतदान, हर सीट पर है घमासान
मामले की जांच जारी है
मामले पर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा है कि महिला की मौत के मामले में मृतका के मायकेवालों ने दहेज हत्या की शिकायत की है. मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है तो वहीं मामले की जांच की जा रही है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.