गिरिडीह: जिले के टोलो हरकट्टो गांव की एक लड़की ने कीटनाशक का सेवन कर अपनी जान दे दी. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में यूडी केश अंकित किया गया है. यह कांड मृतका के गांव के रहने वाले शंभू सिंह ने दर्ज करवाया है.
इस मामले में कहा गया है कि गांव के मनोज सिंह की पुत्री शोभा कुमारी ने अपनी मां से खाने में हरी सब्जी मांगी थी. मां ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर सब्जी न होने की बात कही. इसी बात पर शोभा ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी जान चली गयी.
मौत के बाद शोर मचा तो गांव वाले जुटे और शव को लेकर थाना पहुंचे. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर बताया जा रहा है कि मृतका के पिता मानसिक रोगी हैं. मां ही घर चलाती है. ऐसे में आर्थिक तंगी रहती है.
ये भी पढ़ें- कोरोना : 24 घंटे में 51 मौतें, अब तक 9300 से ज्यादा संक्रमित
वहीं, पंचायत समिति सदस्य प्रयाग वर्मा का कहना है कि मृतका के परिजनों को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए. पुलिस मामले की जांच कर रहीं है. दूसरी ओर मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि लड़की ने कीटनाशक का सेवन कर जान दे दी. परिजनों औऱ गांववालों का कहना है कि मृतका के घरवाले आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. घर में सब्जी न बनने के कारण आत्महत्या करने की बात कही गयी है. वहीं, यूडी कांड अंकित करते हुए मामले की जांच की जा रही है.