ETV Bharat / state

गिरिडीह: पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान,100 पेटी नकली शराब के साथ एक बोलेरो जब्त - गिरिडीह में नकली विदेशी शराब का धंधा

गिरिडीह में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान नकली विदेशी शराब की 2 हजार 580 बोतल के साथ एक बोलेरो भी जब्त किया गया है.

नकली विदेशी शराब की 2 हजार 580 बोतल
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 11:05 PM IST

गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुंदा टोला स्थित डुमरियाटांड में पुलिस ने एक घर के अंदर से नकली विदेशी शराब की 2 हजार 580 बोतल बरामद किया है. साथ ही एक बोलेरो भी जब्त किया गया है.

नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री
जानकारी के अनुसार एसडीपीओ जीतवाहन उरांव को गुप्त सूचना मिली थी की गिरिडीह के डुमरियाटांड में नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर गुरुवार की रात पुलिस की गठित टीम ने छापेमारी की. पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो उस वक्त बोलेरो पर शराब को लोड किया जा रहा था. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन के चालक और तस्कर वहां से भाग निकले. इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया और घर के अंदर छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें-अवैध शराब के अड्डे पर की गई छापेमारी, शराब की कई बोतल और पाउच बरामद

2 हजार 580 छोटी-बड़ी शराब की बोतलें बरामद
वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. छापेमारी में बोलेरो के अलावा 2 हजार 580 छोटी-बड़ी शराब की बोतलें बरामद की गयी. शराब 100 पेटी में भरी हुई थी. इसके अलावा शराब की 55 पेटी खाली बोतलें, एक ब्लू रंग का ड्राम, 2 पानी की टंकी, रैपर, स्टीकर और स्टील का नल बरामद किया गया है.

गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुंदा टोला स्थित डुमरियाटांड में पुलिस ने एक घर के अंदर से नकली विदेशी शराब की 2 हजार 580 बोतल बरामद किया है. साथ ही एक बोलेरो भी जब्त किया गया है.

नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री
जानकारी के अनुसार एसडीपीओ जीतवाहन उरांव को गुप्त सूचना मिली थी की गिरिडीह के डुमरियाटांड में नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर गुरुवार की रात पुलिस की गठित टीम ने छापेमारी की. पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो उस वक्त बोलेरो पर शराब को लोड किया जा रहा था. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन के चालक और तस्कर वहां से भाग निकले. इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया और घर के अंदर छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें-अवैध शराब के अड्डे पर की गई छापेमारी, शराब की कई बोतल और पाउच बरामद

2 हजार 580 छोटी-बड़ी शराब की बोतलें बरामद
वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. छापेमारी में बोलेरो के अलावा 2 हजार 580 छोटी-बड़ी शराब की बोतलें बरामद की गयी. शराब 100 पेटी में भरी हुई थी. इसके अलावा शराब की 55 पेटी खाली बोतलें, एक ब्लू रंग का ड्राम, 2 पानी की टंकी, रैपर, स्टीकर और स्टील का नल बरामद किया गया है.

Intro:गिरिडीह. घर के अंदर नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित थी लेकिन इसकी भनक एसपी को लग गई जिसके बाद छापेमारी कर फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया.Body:यह कार्यवाई ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बदगुन्दा टोला डुमरियाटांड में की गयी है. अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ जीतबाहन उरांव कर रहे थे. इस कार्यवाई के दौरान पुलिस की टीम ने जेएच 09एच 8944 नम्बर की बोलेरो वाहन के अलावा 2580 छोटी बड़ी शराब की बोतलें बरामद की गयी. सभी शराब 100 पेटी में भरी हुई थी. इसके अलावा शराब की खाली बोतलें 55 पेटी, एक ब्लू रंग का ड्राम, पानी की टंकी 2 पीस, रैपर, स्टीगर, स्टील का नल बरामद किया गया है.

ऐसे हुई कार्यवाई
इस मामले की जानकारी शुक्रवार की शाम को सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने ताराटांड़ थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर की. बताया कि सूचना मिली थी की डुमरियाटांड के महादेव सोरेन के घर में नकली शराब बनाने का खेल किया जा रहा है. इस सूचना पर गुरुवार की रात को छापेमारी की गयी. पुलिस की टीम जब पहुंची तो उस वक्त बोलेरो वाहन पर शराब को लोड किया जा रहा था. अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन के चालक व तस्कर भाग निकले. बाद में वाहन को जब्त किया गया और घर के अंदर छापेमारी की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. Conclusion:अभियान में शामिल पदाधिकारी
एसडीपीओ ने बताया कि इस अभियान में थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद, अनि प्रदीप महतो, सअनि रामकुंवर लोहरा आदि शामिल थे.
बाइट: जीतबाहन उरांव, एसडीपीओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.