गांडेय, गिरीडीह: लोगों को सतर्कता की सीख देने वाली एक बैंक सखी खुद उच्चकों की शिकार हो गई. उच्चकों ने बैंक सखी के बैग में रखे रुपयों से भरा पर्स टपा लिया और गायब हो गए. बैंक सखी के बैग में 70 हजार रुपये थे और अन्य जरूरी कागजात थे. घटना उस वक़्त की है जब बैंक सखी बेंगाबाद मुख्य बाजार स्थित एक किराना दुकान में सामानों की खरीदारी कर रही थी.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में लूटः सरेशाम महिला से साढ़े तीन लाख की छिनतई, बैग छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार
घटना के बाद मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विकास पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की गई. थाना प्रभारी ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला और उसके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में तीन महिलाएं बैंक सखी के पीछे सट कर खड़ी नजर आ रहीं हैं और कुछ देर बाद तीनों वहां से जाती हुई देखी गयी हैं. पीड़ित बैंक सखी का कहना है कि उन्हीं महिलाओं के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. सामान खरीदने के क्रम में जब वह व्यस्त हो गई तो पीछे बैग का चैन खोलकर महिलाओं ने उनका पर्स निकाल लिया.
बताते चलें कि बैंक सखी लक्ष्मी देवी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर की रहने वाली हैं. वह यूनियन बैंक में बैंक सखी के रूप में काम करती हैं और महुआर में यूबीआई का सीएसपी संचालन करती हैं. शनिवार की शाम वह एक अन्य बैंक सखी के साथ बेंगाबाद बाजार आई थी. उन्होंने अपने बैग के अंदर पर्स में 70 हजार रुपया रखा था. बैग कंधे में लटका कर वह एक किराना दुकान में सामानों की खरीदारी कर रही थी. इसी बीच पीछे से उनके बैग से रुपयों से भरा पर्स गायब कर दिया गया. इस बात का पता उन्हें तब चला जब वह पैसे निकालने के लिए बैग खोलने लगी. बैग का चैन खुला देख कर उनका होश उड़ गया. बैग के अंदर से उनका पर्स गायब था.
मौके पर उन्होंने दुकान संचालक से संदेह के आधार पर सीसीटीवी फुटेज देखने को कहा. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पाया गया कि तीन महिलाएं उनसे सट कर खड़ी हुई और कुछ देर बाद तीनों वहां से निकल गई. संभावना जताई जा रही है कि उन्हीं महिलाओं के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.