गिरिडीह: साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है. इस बार साइबर अपराध में संगठित गिरोह का उद्भेदन किया गया है. यह सफलता एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम को मिली है. मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी की गिरफ्तारी अहिल्यापुर थाना इलाके के पंचनटांड़ से की गई है. इस मामले को लेकर साइबर इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मंडल के स्वलिखित बयान पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
इस मामले को लेकर बताया गया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की पंचनटांड़ और पिपरासिंघा समेत कई गांव में साइबर अपराधियों की चहलकदमी देखी जा रही है. इस सूचना पर एसपी ने टीम का गठन किया. टीम में डीएसपी संदीप के अलावा इंस्पेक्टर सुरेश, आरक्षी सौरभ, मिथिलेश और वाहिद को शामिल किया गया.
टीम जब सुबह में पंचनटांड़ के बरगद पेड़ के पास पहुंची तो वहां पर आधा दर्जन अपराधी मोबाइल से ठगी में लगे हुए थे. इस बीच घेराबंदी कर पंचनटांड़ के प्रवीण मंडल, पिपरासिंघा के मुकेश मंडल, पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान निवासी विनय कुमार मंडल, सोनबाद के सूरज मंडल, ताराटांड़ थाना इलाके के झितरी के सिकंदर मंडल और अशोक कुमार मंडल को पकड़ा गया है.
ये भी देखें- साहिबगंज में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन, सेफ्टी किट पहनकर इवेंट का आनंद उठा रहे युवा
पूछताछ में खुलासा
डीएसपी संदीप ने बताया कि इन सभी से पूछताछ की गई तो सभी ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. यह बताया कि ये सभी एटीएम वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों को फोन कर ट्रैप करते हैं, जो लोग उनकी बातों में फंस जाता है तो उनसे एटीएम और बैंक खाते की जानकारी लेकर खाता से रकम को गायब कर देते हैं.
रकम को विभिन्न वॉलेट में ट्रांसफर कर लिया जाता है. कुछ रकम से ऑनलाइन खरीदारी की जाती है. वहीं, शेष रकम को फर्जी बैंक खाते में भेज दिया जाता है. बाद में एटीएम से रकम की निकासी कर ली जाती है. इनके पास से मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, ब्लैंक चेक बरामद किया गया है.