गिरिडीह: जिला पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा है. इन पर एफआईआर की तैयारी की जा रही है.
पांच साइबर गिरफ्तार
गिरिडीह के अहिल्यापुर और ताराटांड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर साइबर पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से दो दुमका और तीन गिरिडीह जिले के निवासी हैं. अपराधियों में दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमड़ाहाड़ी निवासी कृष्णा कुमार मंडल, कारूडीह निवासी चंदन कुमार मंडल, गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया निवासी योगेंद्र मंडल, रूपेश कुमार मंडल और घोसको निवासी उमेश कुमार वर्मा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,18,557 अब तक 1,069 संक्रमितों की मौत
पुलिस ने इनके पास से मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक और आधार समेत अन्य कई सामान बरामद किया है. पूछताछ में साइबर अपराधियों ने साइबर क्राइम करने की बात स्वीकार की है. साइबर पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.