गिरिडीह: बल्क मैसेज भेजने वाली कंपनियों के साथ सांठगांठ कर हजारों लोगों को एक ही साथ फर्जी मैसेज भेज कर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी अमित रेणु के निर्देश पर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस ने ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़ाकर नदी के पास छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. गुरुवार को डीएसपी संदीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी बल्क मैसेज भेजने वाली कंपनियों से मिलीभगत कर एक बार में हजारों लोगों को लुभावना मैसेज भेजते थे. जो लोग मैसेज क्लिक करते थे वह इनके झांसे में फंस जाते थे. ऐसे लोगों के अकाउंट से पैसे कट जाते थे. इसके अलावा खुद को बैंक अधिकारी बताकर भी ठगी करते थे. साइबर अपराध से जुटाए पैसे को बिजली बिल रिचार्ज करने में इस्तेमाल करते थे. डीएसपी ने बताया कि अपराधी जो मैसेज भेजते थे उसमें मुख्यतः बैंक से जुड़ी जानकारी होती थी. उसमें यह लिखा होता था आपका केवाईसी एक्सपायर कर गया है और कस्टमर केयर को कॉल करें.
यह भी पढ़ें: बंगाल दौरे पर शाह की हुंकार, सोनार बांग्ला बनाएगी भाजपा, अपनी सीट भी हारेंगी ममता दीदी
गिरफ्तार आरोपियों में धनबाद के कारीटांड निवासी महावीर मंडल, अशोक मंडल, सुभाष मंडल, संग्रामडीह के दिलीप मंडल और संथालडीह के सुजीत मंडल शामिल हैं. आरोपियों के पास से 9 मोबाइल, 17 सिमकार्ड, 15 एटीएम और तीन पासबुक के अलावा आधार, वोटर और पैन कार्ड मिला है. इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अन्य नामजदों में धनबाद के संथालडीह निवासी मेघलाल मंडल, संदीप मंडल, भेलवे के रविंद्र मंडल, बरवाटांड के प्रकाश मंडल, चरक के चिंतामणि मंडल, कारीटांड के सूरज मंडल, रामदेव बास्की, चुडो मंडल, कटचीरा के चेतलाल मंडल, हरिटांड के चंदन मंडल और राजेन्द्र मंडल और संग्रामडीह के धर्मेंद्र मंडल शामिल हैं.