गिरीडीहः घोरथंबा ओपी क्षेत्र में दर्दनाक दुर्घटना घटित हुई, जहां बाइक सवार पिता और उसकी 2 बेटियों की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने टेलर चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ऑटो ने ली 2 लोगों की जान, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल
क्या है पूरा मामला
कोडरमा जिले के रहने वाले बाबूलाल हेम्ब्रम अपनी दोनों बेटियों के साथ बाइक से घोरथंभा बाजार जा रहे थे. इसी बीच एक टेलर ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद बाइक डिस्बैलेंस होने के कारण सभी गिर गए और मौके पर ही बाबूलाल और उसकी एक बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी को ग्रामीण आनन-फानन में धनवार रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने टेलर चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह हजारीबाग जिले के चौपारण निवासी है. आरोपी सैफअली खान ने बताया कि टेलर के सामने अचानक ऑटो आ गई, जिसे बचाने के लिए यह दुर्घटना हुई है.