गिरिडीह: पुलिस ने जमुआ थाना इलाके के झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मिर्जागंज शाखा में हुई चोरी की एक घटना का उद्भेदन किया है. इस घटना में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से नगदी भी बरामद हुआ है.
जिस मकान में बैंक चल रहा था उसी मकान मालिक के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके दो साथियों ने बैंक के दरवाजा का पैनल और अलमारी को तोड़कर 2 लाख 643 रुपये पर हाथ साफ कर लिया था, लेकिन घटना का खुलासा जमुआ पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने इस कांड को अंजाम देने में शामिल रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरप्तार युवकों के पास से 1 लाख 37 हजार 200 सौ रुपये बरामद भी किया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जमुआ ब्लॉक रोड स्थित पूरण यादव के घर पर झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मिर्जागंज शाखा संचालित है. 18-19 मई की रात को इस शाखा में चोरी हुई. चोरों ने बैंक के दरवाजा का पैनल और अलमारी तोड़कर नगदी पर हाथ साफ किया था. इसे लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने जमुआ थाना में कांड अंकित करवाया गया.
एसआईटी ने की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने खोरी महुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया, जिसके बाद छानबीन शुरु की गई. सबसे पहले मकान मालिक के बेटे रवि कुमार को गिरफ्तार किया. रवि से पूछताछ के बाद उसके साथी अशोक मिस्त्री और लालो उर्फ लालजीत साव (तीनों जमुआ थाना इलाके के डंडाटांड निवासी) को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रवि के पास से चोरी के रुपए में से 60 हजार 9 सौ, लालजीत के पास से 52 हजार और अशोक मिस्त्री के पास से 24 हजार 3 सौ रुपया बरामद किया गया. वहीं कांड में उपयोग किए गए मोबाइल, पेचकस, हथौड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि तीनों से पूछताछ की गई, जिसमें सभी ने अपना जुर्म कबुल किया है. आरोपियों ने बताया कि चोरी की रकम में से 63 हजार 443 रुपया इनके खर्च कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः लॉकडाउन में पॉक्सो की अदालत में पहले मामले की हुई सुनवाई, आरोपी दोषी करार, 28 को सजा पर फैसला
रवि रखता था बैंक की गतिविधि पर नजर
एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पूछताछ में यह भी साफ हुआ है कि चोरी का मास्टरमांइड रवि है, चूंकि रवि के घर में बैंक संचालित था. ऐसे में बैंक की हर गतिविधि पर नजर वह नजर रखता था, रवि को यह पता था कि बैंक में कब पैसा आएगा.
पुरस्कार के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा टीम का नाम
एसपी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम में शामिल एसडीपीओ नवीन के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार राम, थाना प्रभारी सन्तोष कुमार, प्रशिक्षु पुअनि अभिषेक कुमार रंजन, सुमंत प्रसाद, मनीता कुमारी, मनीष कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, मनोज पूर्ति और तकनीकी शाखा के जोधन महतो ने बेहतर काम किया है. ऐसे में इन्हें पुरुस्कृत करने के लिए इनका नाम पुलिस मुख्यालय भेजा जायेगा.