गिरिडीह: बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र में कोरोना जांच के लिए 23 संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसमें 13 बगोदर प्रखंड के और 10 सरिया प्रखंड के रहने वाले हैं. बगोदर के चिकित्सा पदाधिकारी डां. बीपी सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
बगोदर के चिकित्सा पदाधिकारी डां. बीपी सिंह ने बताया कि बगोदर प्रखंड के संदिग्ध 13 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वे सभी बगोदर के माहुरी गांव के रहने वाले हैं और दोबारा कोरोना पॉजिटिव हुए युवक के परिजन हैं.
बताया जा रहा है कि कोरोना की जंग जीत चुके बगोदर के माहुरी के एक सख्श को कोरोना वायरस ने दोबारा अपनी गिरफ्त में ले लिया था. 21 मई को वह पहली बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद रांची के रिम्स में उसे भर्ती किया गया था. इलाज के बाद ठीक होने पर उसे घर भेज दिया गया. एक पखवारे पहले वह घर आया था और परिवार के सदस्यों के साथ होम क्वॉरेंटाइन में रह रहा था.
पढ़ें:कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीएम हेमंत सोरेन का सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला सही: सरयू राय
इसी बीच लीवर की बीमारी का इलाज के लिए जब वह अस्पताल गया और वहां उसका स्वाब लेकर जांच किया गया तब रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया. युवक मुंबई में रहता था और 13 मई को वह घर लौटा था.