ETV Bharat / state

गिरिडीहः वज्रपात से महिला सहित दो की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - गिरिडीह में वज्रपात से मौत

गिरिडीह में सोमवार को तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वज्रपात की घटना सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह एवं बिरनी थाना क्षेत्र की है.

thunderclap in giridih
गिरिडीह में वज्रपात
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:50 PM IST

गिरिडीह: जिले में तेज बारिश के साथ आसमानी कहर भी जारी है. सोमवार को सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह और बिरनी थाना क्षेत्र के भरकठ्ठा से वज्रपात के मामले सामने आए हैं. तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई.

सरिया में किशोर की मौत
सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह में सोमवार को व्रजपात की चपेट में आने से 16 वर्षीय सुजीत पंडित की मौत हो गई. दरअसल, बारिश के दौरान सुजीत पंडित अपने घर की छत पर था. छत से नीचे उतर ही रहा था कि इसी बीच बिजली कड़की और वह उसकी चपेट में आने से झुलस गया, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे सरिया सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, मेदांता गुरुग्राम से किए गए डिस्चार्ज

बिरनी में महिला की मौत
बिरनी थाना क्षेत्र के तुलसीटांड पंचायत के केंदुआडीह गांव में वज्रपात की घटना में 65 वर्षीय वृद्ध महिला उमा देवी की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उमा देवी अपने घर के आंगन के कुआं पर स्नान कर रही थी. इसी बीच तेज बारिश और गर्जन के बीच हुई वज्रपात की घटना में वृद्ध महिला उमा देवी की मौत मौके पर हो गई.

गिरिडीह: जिले में तेज बारिश के साथ आसमानी कहर भी जारी है. सोमवार को सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह और बिरनी थाना क्षेत्र के भरकठ्ठा से वज्रपात के मामले सामने आए हैं. तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई.

सरिया में किशोर की मौत
सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह में सोमवार को व्रजपात की चपेट में आने से 16 वर्षीय सुजीत पंडित की मौत हो गई. दरअसल, बारिश के दौरान सुजीत पंडित अपने घर की छत पर था. छत से नीचे उतर ही रहा था कि इसी बीच बिजली कड़की और वह उसकी चपेट में आने से झुलस गया, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे सरिया सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, मेदांता गुरुग्राम से किए गए डिस्चार्ज

बिरनी में महिला की मौत
बिरनी थाना क्षेत्र के तुलसीटांड पंचायत के केंदुआडीह गांव में वज्रपात की घटना में 65 वर्षीय वृद्ध महिला उमा देवी की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उमा देवी अपने घर के आंगन के कुआं पर स्नान कर रही थी. इसी बीच तेज बारिश और गर्जन के बीच हुई वज्रपात की घटना में वृद्ध महिला उमा देवी की मौत मौके पर हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.