गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड में नायाब तरीके से अवैध शराब का कारोबार किए जाने का मामला सामने आया है. बगोदर पुलिस ने शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान 18 सौ पाउच देशी मसालेदार शराब बरामद किया है.
गाड़ी छोड़ भागे दो व्यक्ति
बगोदर पुलिस ने शुक्रवार को सुबह चार बजे पेट्रोलिंग के दौरान वाहन चेकिंग अभियान जीटी रोड मंझलाडीह के पास चला रखा था. इसी बीच बगोदर से बरही की ओर जा रही एक एंबेसेडर कार पुलिस को देखते ही रूक गई और उसके चालक सहित दो व्यक्ति कार छोड़कर तेजी से भाग गए. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसके डिक्की एवं बीच वाले सीट पर बंद बोरियां रखा हुआ था. बोरियां को खोलने पर देशी मसालेदार शराब की पाउच निकला.
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कार पर लदी बारह बोरियों से 18 सौ पाउच देशी मसालेदार शराब बरामद की गई. उन्होंने बताया कि मामले में कार के चालक, मालिक व धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि शराब को बिहार में खपाने की संभावना लग रही है.