ETV Bharat / state

एंबेसेडर कार से ढोया जा रहा था अवैध देसी शराब, पुलिस को देख कार छोड़ फरार हुआ ड्राइवर - ईटीवी भारत

बगोदर में अनोखे तरीके से अवैध शराब का कारोबार किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक एंबेसेडर कार से 18 सौ पाउच देशी मसालेदार शराब बरामद किया है.

अवैध देसी शराब
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:52 PM IST

गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड में नायाब तरीके से अवैध शराब का कारोबार किए जाने का मामला सामने आया है. बगोदर पुलिस ने शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान 18 सौ पाउच देशी मसालेदार शराब बरामद किया है.

अवैध देसी शराब


गाड़ी छोड़ भागे दो व्यक्ति


बगोदर पुलिस ने शुक्रवार को सुबह चार बजे पेट्रोलिंग के दौरान वाहन चेकिंग अभियान जीटी रोड मंझलाडीह के पास चला रखा था. इसी बीच बगोदर से बरही की ओर जा रही एक एंबेसेडर कार पुलिस को देखते ही रूक गई और उसके चालक सहित दो व्यक्ति कार छोड़कर तेजी से भाग गए. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसके डिक्की एवं बीच वाले सीट पर बंद बोरियां रखा हुआ था. बोरियां को खोलने पर देशी मसालेदार शराब की पाउच निकला.


थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कार पर लदी बारह बोरियों से 18 सौ पाउच देशी मसालेदार शराब बरामद की गई. उन्होंने बताया कि मामले में कार के चालक, मालिक व धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि शराब को बिहार में खपाने की संभावना लग रही है.

गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड में नायाब तरीके से अवैध शराब का कारोबार किए जाने का मामला सामने आया है. बगोदर पुलिस ने शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान 18 सौ पाउच देशी मसालेदार शराब बरामद किया है.

अवैध देसी शराब


गाड़ी छोड़ भागे दो व्यक्ति


बगोदर पुलिस ने शुक्रवार को सुबह चार बजे पेट्रोलिंग के दौरान वाहन चेकिंग अभियान जीटी रोड मंझलाडीह के पास चला रखा था. इसी बीच बगोदर से बरही की ओर जा रही एक एंबेसेडर कार पुलिस को देखते ही रूक गई और उसके चालक सहित दो व्यक्ति कार छोड़कर तेजी से भाग गए. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसके डिक्की एवं बीच वाले सीट पर बंद बोरियां रखा हुआ था. बोरियां को खोलने पर देशी मसालेदार शराब की पाउच निकला.


थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कार पर लदी बारह बोरियों से 18 सौ पाउच देशी मसालेदार शराब बरामद की गई. उन्होंने बताया कि मामले में कार के चालक, मालिक व धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि शराब को बिहार में खपाने की संभावना लग रही है.

Intro:एंबेसेडर कार से ढ़ोया जा रहा था देशी शराब, पुलिस को देख कार छोड़ फरार हुआ ड्राइवर- धंधेबाज

बगोदर/ गिरिडीह


Body:बगोदर/ गिरिडीहः नायाब तरीके से अवैध रूप से शराब का कारोबार किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के द्वारा बरामद किए गए शराब के बाद ऐसा हीं एक मामला उजागर हुआ है. दरअसल बगोदर पुलिस ने शुक्रवार को सुबह चार बजे पेट्रोलिंग के दौरान वाहन चेकिंग अभियान जीटी रोड मंझलाडीह के पास चला रखा था. इसी बीच बगोदर से बरही की ओर जा रहे एक एंबेसेडर कार पुलिस को देखते हीं रूक गई और उसके चालक सहित दो व्यक्ति कार छोड़कर तेजी से भाग गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसके डिक्की एवं बीच वाले सीट पर बंद बोरियां रखा हुआ था. बोरियां को खोलने पर देशी मसालेदार शराब की पाउच निकला. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कार पर लदी बारह बोरियों से 18 सौ पाउच देशी मसालेदार शराब बरामद की गई. बताया कि मामले में कार के चालक, मालिक व धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया कि शराब को बिहार में खपाने की संभावना लग रही है.


Conclusion:जानकारी देते थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.