गिरिडीहः बगोदर प्रखंड क्षेत्र के 18 मजदूर ओमान में और 2 मजदूर सऊदी में फंसे हुए हैं. मजदूरों के फंसने से उनके परिजनों में मायूसी छाई हुई है. परिजनों ने वहां फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी की विधायक से गुहार लगाई है.
मजदूरों का पलायन
इस संबंध में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मजदूरों की समस्या झारखंड की सबसे बड़ी समस्या है. ना सिर्फ बगोदर बल्कि आसपास के इलाके के बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का पलायन विदेशों और महानगरों में होता है. ऐसे में आए दिन मजदूरों के फंसने की बातें सामने आती पहती है, लेकिन दुख की बात यह है कि प्रवासी मजदूरों के हित के लिए अबतक सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगोष्ठी का किया आयोजन, आदिवासियों से जुड़े मामलों पर हुई चर्चा
मजदूरी भुगतान की गारंटी
विधायक ने कहा कि झारखंड की नई सरकार से प्रवासी मजदूरों के हित के लिए अलग से निदेशालय गठन करने की मांग की गई है, साथ ही विदेशों में फंसने वाले मजदूरों के सकुशल वापसी और उसके बकाया मजदूरी की भुगतान की गारंटी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई है, ताकि उसके परिवार वालों को संकट का सामना ना करना पड़े.