गिरिडीहः जुआ अड्डे के संचालन की सूचना पर पचंबा थाना पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 26 हजार 900 रुपये और पांच बंडल ताश के पत्ते जब्त किए.पंचबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को पचंबा थाने में लाया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पंचबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि पंचबा थाना क्षेत्र के भंडारीडीह मवेशी अस्पताल के पीछे जुआ का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है.आरोपियों के नाम मुकेश कुमार पासवान, प्रभात कुमार, कोकोजित, आशीष कुमार, रोहित कुमार, धर्मबीर कुमार, छोटू कुमार, मिथुन भंडारी, रोहित सिंह, शुभदीप, कुलदीप पासवान, आलोक कुमार, गुड्डू कुमार, आकाश कुमार बताए गए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से जुआ खेलने वाले लोगों समेत इसका संचालन कराने वालों में हड़कंप है. इधर मुफस्सिल पुलिस ने भी जुआरियों को खदेड़ा, हालांकि मुफस्सिल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी.