गिरिडीहः 126वां गोपाल गौशाला मेला का उद्घाटन हो गया है. सोमवार को मेला का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काट कर सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने किया. उदघाटन के बाद विधायक ने पूरे मेला परिसर का भ्रमण किया.
इसे भी पढे़ं- 127 वर्ष से हो रहा गोपाष्टमी मेला का आयोजन, रेस्क्यू की गई मवेशियों के संरक्षण का संकल्प
इस दौरान विधायक ने कहा कि पचम्बा का गौशाला ऐतिहासिक है. यहां लगने वाले मेला की ख्याति भी खूब है. दूर दूर से लोग इस मेला में घूमने आते हैं. इस गौशाला की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर दिलाने का प्रयास किया जाएगा. विधायक ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार राज्य के विकास के साथ गौ माता की सेवा को लेकर सजग है. गाय की सेवा से जुड़ी कई योजना जल्द ही लेकर आएगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत केंद्रीय मंत्री भी होंगी शामिलः आयोजक समिति ने बताया कि सोमवार के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मंगलवार (21 नवंबर) को नंद उत्सव, कृष्ण सुदामा प्रसंग, वृन्दावन की रासलीला का आयोजन होगा. जिसका उद्घाटन भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और जमुआ विधायक केदार हाजरा करेंगे. 22 नवंबर को शिव महाआरती, शिव पार्वती आरती, अर्धनारिश्वर का आयोजन होगा. जिसका उद्घाटन आरएसएस के प्रान्त प्रचारक गोपाल जी करेंगे.
इसी तरह 23 नवंबर को काल रात्रि, राम विवाह और भक्त हनुमान की कथा आयोजित होगी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक शर्मा करेंगे. 24 नवंबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी यहां पहुंचेंगे. बाबूलाल मरांडी महिषासुर वर्धनी, गोकुल की होली और सबरी प्रसंग कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. 25 नवंबर को शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी कठपुतली डांस, फायर डांस, भक्त प्रहलाद कार्यक्रम का उदघाटन करेंगी.
26 नवंबर को कार्यक्रम का उदघाटन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी करेंगे. मेला का समापन 27 नवंबर को होगा. इस दिन झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ की बैठक होगी, इसके बाद समापन समारोह आयोजित होगा. इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद जबकि विशिष्ट अथिति के तौर पर प्रादेशिक गौशाला संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल व सदर विधायक सुदिव्य कुमार मौजूद रहेंगे.
सोमवार को उद्घाटन समारोह में ये रहे मौजूदः इस उदघाटन समारोह में प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, पचम्बा इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, गौशाला कमिटी के सचिव धुव्र संथालिया, संयोजक मुकेश साहू, मुकेश जालान, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज, बांके बिहारी, दिनेश खेतान, हरिमोहन केडिया, श्रवण केडिया समेत कई लोग मौजूद रहे.