ETV Bharat / state

Giridih News: मनोज कुमार बने डुमरी के इंस्पेक्टर, बिरेंद्र को मिला गावां अंचल का जिम्मा - पुलिस पदाधिकारियों का दबादला

गिरिडीह के 11 पुलिस पदाधिकारी को अलग-अलग अंचल व थाना में पदस्थापित किया गया है. गिरिडीह एसपी ने जिलादेश निकाल दिया है.

Police transfer in Giridih
Police transfer in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2023, 10:20 PM IST

गिरिडीह: जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा में प्रतीक्षारत पुलिस पदाधिकारी को जिले के विभिन्न थाना व अंचल में पोस्टिंग की है. इसे लेकर एसपी कार्यालय से जिलादेश जारी कर दिया गया है. एसपी दीपक ने 11 पदाधिकारियों की पोस्टिंग लिस्ट जारी की है. एसपी ने इसकी पुष्टि भी की है.

ये भी पढ़ें- 18 आईपीएस अफसरों का तबादला, किशोर कौशल बने जमशेदपुर एसएसपी, रांची एसएसपी बने चंदन सिन्हा, यहां देखें पूरी लिस्ट

इनकी हुई है पोस्टिंग: जो लिस्ट जारी हुआ है उसके अनुसार पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार को डुमरी इंस्पेक्टर, पुनि राजेश रंजन को बेंगाबाद इंस्पेक्टर, पुनि मो कमाल खान को गांडेय इंस्पेक्टर, पुनि रविन्द्र कुमार सिंह को पचम्बा इंस्पेक्टर, पुनि रमाकांत तिवारी को सरिया इंस्पेक्टर, पुनि भिखारी राम को अभियोजन कोषांग का प्रभारी, पुनि अनूप बीपी केरकेट्टा को यातायात थाना प्रभारी, पुनि अजय कुमार को साइबर थाना प्रभारी, पुनि ममता कुमारी को अनुसन्धान विंग गिरिडीह, पुनि प्रमोद कुमार सिंह को गावां अंचल से जमुआ इंस्पेक्टर, पुनि बिरेन्द्र टोप्पो को साइबर थाना से गावां इंस्पेक्टर बनाया गया है.

आचार संहिता के कारण नहीं हो पाई थी ज्वाइनिंग: यहां बता दें कि बीते माह जिले में कई पदाधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. इस दौरान जिले में पदस्थापित कई अधिकारी दूसरे जिले में चल गए. जबकि दूसरे जिले से कई पदाधिकारी की पोस्टिंग गिरिडीह में हुई थी. इस बीच डुमरी उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. जिस वजह से जिला में योगदान देने वाले पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं हो सकी. आदर्श आचार संहिता 10 सितम्बर से प्रभावी नहीं रहा जिसके बाद एसपी ने खाली पड़े अंचल व थाना में पदाधिकारियों की पोस्टिंग की.

गिरिडीह: जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा में प्रतीक्षारत पुलिस पदाधिकारी को जिले के विभिन्न थाना व अंचल में पोस्टिंग की है. इसे लेकर एसपी कार्यालय से जिलादेश जारी कर दिया गया है. एसपी दीपक ने 11 पदाधिकारियों की पोस्टिंग लिस्ट जारी की है. एसपी ने इसकी पुष्टि भी की है.

ये भी पढ़ें- 18 आईपीएस अफसरों का तबादला, किशोर कौशल बने जमशेदपुर एसएसपी, रांची एसएसपी बने चंदन सिन्हा, यहां देखें पूरी लिस्ट

इनकी हुई है पोस्टिंग: जो लिस्ट जारी हुआ है उसके अनुसार पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार को डुमरी इंस्पेक्टर, पुनि राजेश रंजन को बेंगाबाद इंस्पेक्टर, पुनि मो कमाल खान को गांडेय इंस्पेक्टर, पुनि रविन्द्र कुमार सिंह को पचम्बा इंस्पेक्टर, पुनि रमाकांत तिवारी को सरिया इंस्पेक्टर, पुनि भिखारी राम को अभियोजन कोषांग का प्रभारी, पुनि अनूप बीपी केरकेट्टा को यातायात थाना प्रभारी, पुनि अजय कुमार को साइबर थाना प्रभारी, पुनि ममता कुमारी को अनुसन्धान विंग गिरिडीह, पुनि प्रमोद कुमार सिंह को गावां अंचल से जमुआ इंस्पेक्टर, पुनि बिरेन्द्र टोप्पो को साइबर थाना से गावां इंस्पेक्टर बनाया गया है.

आचार संहिता के कारण नहीं हो पाई थी ज्वाइनिंग: यहां बता दें कि बीते माह जिले में कई पदाधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. इस दौरान जिले में पदस्थापित कई अधिकारी दूसरे जिले में चल गए. जबकि दूसरे जिले से कई पदाधिकारी की पोस्टिंग गिरिडीह में हुई थी. इस बीच डुमरी उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. जिस वजह से जिला में योगदान देने वाले पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं हो सकी. आदर्श आचार संहिता 10 सितम्बर से प्रभावी नहीं रहा जिसके बाद एसपी ने खाली पड़े अंचल व थाना में पदाधिकारियों की पोस्टिंग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.