ETV Bharat / state

गिरिडीह: बेंगाबाद में कोरोना का प्रकोप, सात पुलिसकर्मी समेत 11 लोग संक्रमित

झारखंड राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को जिले में एक साथ 11 कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि की गई है.

11 people corona positive in bangabad in giridih
गिरिडीह के बेंगाबाद में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 4:12 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अलग अलग प्रखंडों से हर दिन काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. इसी कड़ी में बेंगाबाद में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. बेंगाबाद से भी शुक्रवार को एक साथ ग्यारह कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसमें बेंगाबाद थाना के सात पुलिसकर्मियों समेत चार अन्य लोग शामिल हैं. थाना और बेंगाबाद मुख्य बाजार से ही ग्यारह संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया है. लगभग एक सप्ताह पूर्व बेंगाबाद से एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी. वहीं, बेंगाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एक आरोपी भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों और बाजार के अन्य लोगों का स्वाब जांच के लिए सैंपल लिया गया था.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के बड़े फैसलों में 'की-रोल' में झारखंड के कई IAS अधिकारी, 370 और शिक्षा नीति से रहा सीधा जुड़ाव

रिपोर्ट आने के बाद थाना में पदस्थापित दो एएसआई और दो कॉन्स्टेबल समेत दो चौकीदार और एक ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि चार अन्य लोगों में बेंगाबाद मुख्य बाजार से तीन और एक दमोडरडीह गांव का रहने वाला है. कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद प्रशसनिक महकमा और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है. बीडीओ और सीओ की अगुवाई में संक्रमितों छह को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है, जबकि पांच संक्रमित पुलिसकर्मियों को प्रखंड के ही पंचायत भवन में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखे जाने की बात बताई गई है. इधर, कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद बेंगाबाद बाजार और थाना को पूरी तरह सील कर दिया गया है. थाना के मुख्य गेट को पदाधिकारियों द्वारा तीन दिनों के लिए बन्द कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं, आमजनों की सुविधा के लिए मेन गेट पर ही एक बॉक्स लगाया गया है, ताकि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत पत्र या आवेदन दे सकें. बाजार से कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद बेंगाबाद मुख्य बाजार स्थित पंचायत भवन में कोरोना जांच शिविर लगाया गया है. इसमें आस पास के लोगों का स्वाब जांच की जा रही है. बताया गया कि थाना के अन्य पुलिसकर्मियों का भी स्वाब सैंपल लिया गया है.

गिरिडीह जिले में 227 एक्टिव केस

बता दें कि गिरिडीह में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 428 है. इसमें 201 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 227 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को 460 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 10,488 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,176 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,86,671 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 40.16% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.99% हो गई है.

गांडेय, गिरिडीह: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अलग अलग प्रखंडों से हर दिन काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. इसी कड़ी में बेंगाबाद में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. बेंगाबाद से भी शुक्रवार को एक साथ ग्यारह कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसमें बेंगाबाद थाना के सात पुलिसकर्मियों समेत चार अन्य लोग शामिल हैं. थाना और बेंगाबाद मुख्य बाजार से ही ग्यारह संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया है. लगभग एक सप्ताह पूर्व बेंगाबाद से एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी. वहीं, बेंगाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एक आरोपी भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों और बाजार के अन्य लोगों का स्वाब जांच के लिए सैंपल लिया गया था.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के बड़े फैसलों में 'की-रोल' में झारखंड के कई IAS अधिकारी, 370 और शिक्षा नीति से रहा सीधा जुड़ाव

रिपोर्ट आने के बाद थाना में पदस्थापित दो एएसआई और दो कॉन्स्टेबल समेत दो चौकीदार और एक ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि चार अन्य लोगों में बेंगाबाद मुख्य बाजार से तीन और एक दमोडरडीह गांव का रहने वाला है. कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद प्रशसनिक महकमा और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है. बीडीओ और सीओ की अगुवाई में संक्रमितों छह को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है, जबकि पांच संक्रमित पुलिसकर्मियों को प्रखंड के ही पंचायत भवन में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखे जाने की बात बताई गई है. इधर, कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद बेंगाबाद बाजार और थाना को पूरी तरह सील कर दिया गया है. थाना के मुख्य गेट को पदाधिकारियों द्वारा तीन दिनों के लिए बन्द कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं, आमजनों की सुविधा के लिए मेन गेट पर ही एक बॉक्स लगाया गया है, ताकि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत पत्र या आवेदन दे सकें. बाजार से कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद बेंगाबाद मुख्य बाजार स्थित पंचायत भवन में कोरोना जांच शिविर लगाया गया है. इसमें आस पास के लोगों का स्वाब जांच की जा रही है. बताया गया कि थाना के अन्य पुलिसकर्मियों का भी स्वाब सैंपल लिया गया है.

गिरिडीह जिले में 227 एक्टिव केस

बता दें कि गिरिडीह में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 428 है. इसमें 201 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 227 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को 460 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 10,488 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,176 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,86,671 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 40.16% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.99% हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.