ETV Bharat / state

गिरिडीह: वज्रपात ने ली 1 नाबालिग की जान, परिवार में पसरा मातम - गिरिडीह में वज्रपात

गिरिडीह के राता बहियार गांव में वज्रपात के चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पंचायत के मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार यादव अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

1 minor died of lightning Thunderclap in giridih
वज्रपात से नाबालिग की मौत
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 7:56 PM IST

गिरिडीह: गांडेय प्रखंड के राता बहियार में वज्रपात से एक नाबालिग की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार राता बहियार निवासी ईश्वर दास का 17 वर्षीय बेटा राहुल कुमार अपने गांव में स्थित स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. उसी दौरान तेज बारिश हो ने ली साथ ही आसमानी बिजली भी कड़कने लगी. बारिश के दौरान वह पानी से बचने के लिए स्कूल के बरामदे में रुक गया. बारिश कम होने के बाद वह अपने घर के लिए जैसे ही स्कूल से निकला तभी आसमानी बिजली ने उसे अपने चपेट में ले लिया. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, इलाके में पसरा सन्नाटा

वज्रपात के चपेट में आने से राहुल गंभीर रूप से झुलस गया. आननफानन में उसे 108 एंबुलेंस से गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत के मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार यादव अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. इधर इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि बरसात के मौसम में वज्रपात की घटनाएं काफी बढ़ रही है. बारिश लोग सतर्कता तो बरत रहे हैं लेकिन छोटी-सी लापरवाही की वजह से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इधर मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर लगातार चेतावनी दे रही है.

गिरिडीह: गांडेय प्रखंड के राता बहियार में वज्रपात से एक नाबालिग की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार राता बहियार निवासी ईश्वर दास का 17 वर्षीय बेटा राहुल कुमार अपने गांव में स्थित स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. उसी दौरान तेज बारिश हो ने ली साथ ही आसमानी बिजली भी कड़कने लगी. बारिश के दौरान वह पानी से बचने के लिए स्कूल के बरामदे में रुक गया. बारिश कम होने के बाद वह अपने घर के लिए जैसे ही स्कूल से निकला तभी आसमानी बिजली ने उसे अपने चपेट में ले लिया. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, इलाके में पसरा सन्नाटा

वज्रपात के चपेट में आने से राहुल गंभीर रूप से झुलस गया. आननफानन में उसे 108 एंबुलेंस से गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत के मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार यादव अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. इधर इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि बरसात के मौसम में वज्रपात की घटनाएं काफी बढ़ रही है. बारिश लोग सतर्कता तो बरत रहे हैं लेकिन छोटी-सी लापरवाही की वजह से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इधर मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर लगातार चेतावनी दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.