गढ़वा: समाज किस कदर अपना-पराया में बंट चुका है, इसका नजारा आज गढ़वा में देखने को मिला. एक युवक ट्रेन से गिरकर अचेत हो गया, वह घंटो उसी अवस्था में कराहता रहा जबकि वहां 100 से ज्यादा इकट्ठे ग्रामीण संवेदनहीन बने रहे.
ग्रामीणों ने उस युवक को अस्पताल पहुंचाना तो दूर किसी ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन तक नहीं किया. किसी माध्यम से सूचना पाकर वहां पहुंचे मीडिया कर्मियों ने तत्परता दिखाई, मीडिया कर्मियों ने न्यूज कवर करने से पहले पुलिस को सूचना दी.
ये भी देखें- बजट को लेकर मजदूरों को उम्मीदें, कहा- महंगाई पर अंकुश लगाई जाए
जिसके 10 मिनट के बाद वहां पुलिस पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. लगभग 21 वर्षीय अज्ञात युवक ब्लू जींस पैंट और कला जैकेट पहने हुए था, वह कौन था और किस ट्रेन से गिरकर घायल हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिली है.