ETV Bharat / state

गढ़वा में बाइक विवाद में हिंसक हुआ युवक, अपने ही भाई और पिता की कर दी हत्या - Youth killed father and brother in Garhwa

गढ़वा में बाइक विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है.

murdered in bike dispute in Garhwa
गढ़वा में बाइक विवाद में हिंसक हुआ युवक
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:10 PM IST

गढ़वाः नगर उंटारी थाना के मर्चवार गांव के एक परिवार में बाइक को लेकर विवाद शुरू हुआ और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दो लोगों की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि परिवार में बाइक की किस्त जमा करने के लेकर विवाद हुआ. इस विवाद में युवक ने अपने बड़े भाई और पिता की हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर गढ़वा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंःबेटी की बदनामी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाना पड़ा महंगा, आरोपी ने कर दी हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि राकेश पासवान ने किस्त पर एक बाइक खरीदी थी. इस बाइक में हिस्सेदारी और किस्त जमा करने को लेकर हमेशा विवाद होता था. रविवार की रात्रि में भी विवाद हुआ. इसी दौरान राकेश पासवान अपने बड़े भाई राणा पासवान को लाठी से पीटने लगा और बचाव करने पिता नंदू पासवान पहुंचे तो राकेश ने अपने पिता की भी लाठी से पिटाई कर दी. घर में रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो दोनों बेहोशी की हालत में थे. इसके बाद आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक में हिस्सेदारी और किस्त भरने को लेकर परिवार में विवाद हुआ था. इस विवाद की वजह से राकेश पासवान ने अपने पिता और भाई की लाठी से पीटकर हत्या कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गढ़वाः नगर उंटारी थाना के मर्चवार गांव के एक परिवार में बाइक को लेकर विवाद शुरू हुआ और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दो लोगों की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि परिवार में बाइक की किस्त जमा करने के लेकर विवाद हुआ. इस विवाद में युवक ने अपने बड़े भाई और पिता की हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर गढ़वा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंःबेटी की बदनामी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाना पड़ा महंगा, आरोपी ने कर दी हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि राकेश पासवान ने किस्त पर एक बाइक खरीदी थी. इस बाइक में हिस्सेदारी और किस्त जमा करने को लेकर हमेशा विवाद होता था. रविवार की रात्रि में भी विवाद हुआ. इसी दौरान राकेश पासवान अपने बड़े भाई राणा पासवान को लाठी से पीटने लगा और बचाव करने पिता नंदू पासवान पहुंचे तो राकेश ने अपने पिता की भी लाठी से पिटाई कर दी. घर में रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो दोनों बेहोशी की हालत में थे. इसके बाद आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक में हिस्सेदारी और किस्त भरने को लेकर परिवार में विवाद हुआ था. इस विवाद की वजह से राकेश पासवान ने अपने पिता और भाई की लाठी से पीटकर हत्या कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.