ETV Bharat / state

गढ़वाः मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में किया हंगामा, खाना और घर जाने की व्यवस्था की मांग - गढ़वा में मजदूरों का हंगामा

गढ़वा के लगमा क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों न हंगामा कर दिया. हंगामें का कारण सेंटर में भोजन और सफाई की व्यवस्था का नहीं होना बताया जा रहा है.

ruckus in Quarantine Center in Garhwa
क्वाँरेंटाइन सेंटर में हंगामा
author img

By

Published : May 23, 2020, 6:05 PM IST

गढ़वा: जिले के लगमा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए प्रवासी मजदूरों ने शनिवार को हंगामा कर दिया. वे एनएच 75 को जाम कर भोजन और घर जाने की व्यवस्था की मांग कर रहे थे. बता दें कि लगमा मध्य विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में झारखंड और यूपी के लगभग 100 प्रवासी मजदूर रखे गए हैं. सेंटर की अव्यवस्था और घर जाने की कोई व्यवस्था नहीं मिलने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा.

देखें पूरी खबर

मजदूरों ने विद्यालय के बेंच और डेस्क से सड़क को जाम कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. उनका आरोप है कि उन्हें भोजन नहीं मिला और उन्हें घर भेजने के लिए केवल आश्वासन दिया जा रहा है. सूचना मिलने पर जेएमएम जिला प्रवक्ता धीरज दुबे वहां पहुंचे. उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात की. उसके बाद वहां गढ़वा बीडीओ को भेजा गया.

ये भी पढ़ें- रामगढ़: सीएम हेमंत सोरेन के निर्देशों की अवहेलना, प्रवासी मजदूर को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं

बोकारो के मजदूर परमेश्वर महतो ने कहा कि झारखंड के कई जिलों के लोग यहां रखे गए हैं. भोजन और घर भेजने का केवल आश्वासन दिया जा रहा है. उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में फैली गंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि वे लोग तो चले जायेंगे लेकिन सेंटर की सफाई जरूरी है. वहीं जेएमएम नेता धीरज दुबे ने कहा कि मजदूरों की सूची भेजी गई है. एक-दो घंटे में इन्हें घर भेजने की व्यवस्था हो जाएगी.

गढ़वा: जिले के लगमा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए प्रवासी मजदूरों ने शनिवार को हंगामा कर दिया. वे एनएच 75 को जाम कर भोजन और घर जाने की व्यवस्था की मांग कर रहे थे. बता दें कि लगमा मध्य विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में झारखंड और यूपी के लगभग 100 प्रवासी मजदूर रखे गए हैं. सेंटर की अव्यवस्था और घर जाने की कोई व्यवस्था नहीं मिलने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा.

देखें पूरी खबर

मजदूरों ने विद्यालय के बेंच और डेस्क से सड़क को जाम कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. उनका आरोप है कि उन्हें भोजन नहीं मिला और उन्हें घर भेजने के लिए केवल आश्वासन दिया जा रहा है. सूचना मिलने पर जेएमएम जिला प्रवक्ता धीरज दुबे वहां पहुंचे. उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात की. उसके बाद वहां गढ़वा बीडीओ को भेजा गया.

ये भी पढ़ें- रामगढ़: सीएम हेमंत सोरेन के निर्देशों की अवहेलना, प्रवासी मजदूर को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं

बोकारो के मजदूर परमेश्वर महतो ने कहा कि झारखंड के कई जिलों के लोग यहां रखे गए हैं. भोजन और घर भेजने का केवल आश्वासन दिया जा रहा है. उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में फैली गंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि वे लोग तो चले जायेंगे लेकिन सेंटर की सफाई जरूरी है. वहीं जेएमएम नेता धीरज दुबे ने कहा कि मजदूरों की सूची भेजी गई है. एक-दो घंटे में इन्हें घर भेजने की व्यवस्था हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.