ETV Bharat / state

गढ़वा: महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज, जमकर की मस्ती - गढ़वा समाचार

जॉइंट्स ग्रुप ऑफ सहेली के तत्वावधान में शहर की महिलाओं ने मंगलवार को हरियाली तीज मनाया. इस अवसर पर सभी महिलाओं ने जमकर मस्ती की.

हरियाली तीज मनाती महिलाएं
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 11:20 PM IST

गढ़वा: स्वयंसेवी महिलाओं के संगठन जॉइंट्स ग्रुप ऑफ सहेली के तत्वावधान में शहर की महिलाओं ने मंगलवार को हरियाली तीज मनाया. इस मौके पर सभी महिलाओं ने हरी-हरी साड़ियां, हरी चुड़ियां और मेहंदी लगे हाथों से सज-धज कर उत्सव मनाया.

देखें वीडियो

कार्यक्रम में महिलाओं ने रैंप पर जमकर मस्ती भी की. मॉडल की तरह पल्लू लहराकर-कमर लचकाकर सबने अपने अलग-अलग अंदाज में कैटवॉक किया. वहीं गीत-नृत्य कर अपने हुनर का भी परिचय दिया. कई तरह के खेलों में शामिल होकर रोज की एकरस जिंदगी से हटकर मस्ती की. कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण भी किया गया. पौधारोपण के माध्यम के महिलाओं ने सृष्टि को हरा-भरा रखने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें- RKVS बीएड कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने की बढ़-चढ़कर भागीदारी


कार्यक्रम में जॉइंट्स ग्रुप ऑफ सहेली की अध्यक्ष सुषमा केशरी ने कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी संदेश को फैलाने के लिए महिलाएं प्रकृति के रूप में सजधज आयी थीं. इस मौके पर पौधारोपण कर सभी ने प्रकृति को बचाने का संकल्प भी लिया.

गढ़वा: स्वयंसेवी महिलाओं के संगठन जॉइंट्स ग्रुप ऑफ सहेली के तत्वावधान में शहर की महिलाओं ने मंगलवार को हरियाली तीज मनाया. इस मौके पर सभी महिलाओं ने हरी-हरी साड़ियां, हरी चुड़ियां और मेहंदी लगे हाथों से सज-धज कर उत्सव मनाया.

देखें वीडियो

कार्यक्रम में महिलाओं ने रैंप पर जमकर मस्ती भी की. मॉडल की तरह पल्लू लहराकर-कमर लचकाकर सबने अपने अलग-अलग अंदाज में कैटवॉक किया. वहीं गीत-नृत्य कर अपने हुनर का भी परिचय दिया. कई तरह के खेलों में शामिल होकर रोज की एकरस जिंदगी से हटकर मस्ती की. कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण भी किया गया. पौधारोपण के माध्यम के महिलाओं ने सृष्टि को हरा-भरा रखने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें- RKVS बीएड कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने की बढ़-चढ़कर भागीदारी


कार्यक्रम में जॉइंट्स ग्रुप ऑफ सहेली की अध्यक्ष सुषमा केशरी ने कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी संदेश को फैलाने के लिए महिलाएं प्रकृति के रूप में सजधज आयी थीं. इस मौके पर पौधारोपण कर सभी ने प्रकृति को बचाने का संकल्प भी लिया.

Intro:गढ़वा। स्वयंसेवी महिलाओं का संगठन जायन्ट्स ग्रुप ऑफ सहेली के तत्वावधान में शहर की कई महिलाओं ने हरियाली तीज मनाया।





Body:बदन पर हरी-हरी साड़ियां, सिंदूरों से भरी मांग के ऊपर अंगड़ाई लेती खुशबूदार फूलों की लरियाँ और चहकते चेहरों से शहर का ज्ञान निकेतन कॉन्फेंट स्कूल का परिसर गुलजार था। महिलाओं ने रैंप पर पल्लू लहराकर और कमर लचकाकर अपने अंदर छुपे कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, वहीं गीत-नृत्य कर अपने हुनर का परिचय दिया। कई तरह के खेलों में शामिल होकर जी खोकर इंजॉय किया। अंत मे कार्यक्रम के मुख्य उद्देध्य के रूप में पौधारोपण किया। इस माध्यम के सृष्टि को हरा-भरा रखने का संदेश दिया।


Conclusion: सहेली अध्यक्ष सुषमा केशरी ने कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।महिलआएं प्रकृति के रूप में सजधज आयी थीं। पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया गया।
विजुअल
बाइट-सुषमा केशरी, अध्यक्ष सहेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.