गढ़वा: स्वयंसेवी महिलाओं के संगठन जॉइंट्स ग्रुप ऑफ सहेली के तत्वावधान में शहर की महिलाओं ने मंगलवार को हरियाली तीज मनाया. इस मौके पर सभी महिलाओं ने हरी-हरी साड़ियां, हरी चुड़ियां और मेहंदी लगे हाथों से सज-धज कर उत्सव मनाया.
कार्यक्रम में महिलाओं ने रैंप पर जमकर मस्ती भी की. मॉडल की तरह पल्लू लहराकर-कमर लचकाकर सबने अपने अलग-अलग अंदाज में कैटवॉक किया. वहीं गीत-नृत्य कर अपने हुनर का भी परिचय दिया. कई तरह के खेलों में शामिल होकर रोज की एकरस जिंदगी से हटकर मस्ती की. कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण भी किया गया. पौधारोपण के माध्यम के महिलाओं ने सृष्टि को हरा-भरा रखने का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें- RKVS बीएड कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने की बढ़-चढ़कर भागीदारी
कार्यक्रम में जॉइंट्स ग्रुप ऑफ सहेली की अध्यक्ष सुषमा केशरी ने कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी संदेश को फैलाने के लिए महिलाएं प्रकृति के रूप में सजधज आयी थीं. इस मौके पर पौधारोपण कर सभी ने प्रकृति को बचाने का संकल्प भी लिया.