ETV Bharat / state

गढ़वा में महिला को 'तालिबानी' सजा, जूते पर थूककर चटवाया, 20 जूते मारे और उठक-बैठक कराया - गढ़वा न्यूज

Woman tortured in Garhwa. झारखंड के गढ़वा में एक महिला को तालिबानी सजा दी गई है. जूते पर थूककर चटवाया गया. उसे जूते भी मारे गए साथ ही कई और यातनाएं दी गई हैं. महिला ने पुलिस पर एफआईआर नहीं लिखने का भी आरोप लगाया है.

Woman tortured in Garhwa
Woman tortured in Garhwa
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2023, 3:28 PM IST

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा में एक महिला को भरी पंचायत में 20 जूते मारे गए, उसे जूते पर थूककर चाटने को मजबूर किया गया. कान पकड़कर सौ दफा उठक-बैठक कराया गया. उस पर 56 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया और इसके बाद उसके सामाजिक बहिष्कार का फैसला सुनाया गया.

घटना तीन महीने पुरानी है, लेकिन इसकी शिकायत अब दर्ज कराई गई है. महिला का कहना है कि इस घटना के अगले ही दिन उसने मेराल थाने में आवेदन दिया था, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई. अब उसने ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कराया है.

वाकया गढ़वा जिले के मेराल थाना अंतर्गत तिसरटेटुका गांव का है. पीड़िता मुस्लिम समाज की है. पंचायत इसी समाज के लोगों ने बिठाई थी. महिला का कहना है कि उसे चरित्रहीन और डायन करार देकर यह जुल्म किया गया.

उसने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 15 अगस्त की रात लगभग 12 बजे पंचायत बिठाई गई. गांव के जब्बार अंसारी, मुजाहिद अंसारी, इलियास अंसारी, साकिर अंसारी, मोकिर अंसारी, असगर अली, इमामुद्दीन अंसारी और इरशाद अंसारी उसके घर पहुंचे और उसे एवं उसके पति को पंचायत में ले गए.

यहां सार्वजनिक तौर पर महिला पर गांव के एक युवक से नाजायज संबंध के आरोप लगाए गए. उस पर डायन होने का भी आरोप मढ़ा गया. महिला और उसके पति ने इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन पंचायत में महिला को दंडित किया गया. ऑनलाइन कंप्लेन के आधार पर पुलिस महिला की शिकायत की जांच कर रही है. इस बाबत अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा में एक महिला को भरी पंचायत में 20 जूते मारे गए, उसे जूते पर थूककर चाटने को मजबूर किया गया. कान पकड़कर सौ दफा उठक-बैठक कराया गया. उस पर 56 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया और इसके बाद उसके सामाजिक बहिष्कार का फैसला सुनाया गया.

घटना तीन महीने पुरानी है, लेकिन इसकी शिकायत अब दर्ज कराई गई है. महिला का कहना है कि इस घटना के अगले ही दिन उसने मेराल थाने में आवेदन दिया था, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई. अब उसने ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कराया है.

वाकया गढ़वा जिले के मेराल थाना अंतर्गत तिसरटेटुका गांव का है. पीड़िता मुस्लिम समाज की है. पंचायत इसी समाज के लोगों ने बिठाई थी. महिला का कहना है कि उसे चरित्रहीन और डायन करार देकर यह जुल्म किया गया.

उसने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 15 अगस्त की रात लगभग 12 बजे पंचायत बिठाई गई. गांव के जब्बार अंसारी, मुजाहिद अंसारी, इलियास अंसारी, साकिर अंसारी, मोकिर अंसारी, असगर अली, इमामुद्दीन अंसारी और इरशाद अंसारी उसके घर पहुंचे और उसे एवं उसके पति को पंचायत में ले गए.

यहां सार्वजनिक तौर पर महिला पर गांव के एक युवक से नाजायज संबंध के आरोप लगाए गए. उस पर डायन होने का भी आरोप मढ़ा गया. महिला और उसके पति ने इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन पंचायत में महिला को दंडित किया गया. ऑनलाइन कंप्लेन के आधार पर पुलिस महिला की शिकायत की जांच कर रही है. इस बाबत अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- गुमला में लड़की ने ट्रैक्टर से जोता खेत तो पंचायत ने सुनायी सजा, कहा- जुर्माना भरे नहीं तो होगा सामाजिक बहिष्कार

ये भी पढ़ें- मंदिर में शादी की तो प्रेमी जोड़े को पीटा, बाल काटे.. गांव से भगाया.. बिहार में इश्क की खौफनाक सजा

ये भी पढ़ें- इश्कजादों को तालिबानी सजा, नंगा कर नगाड़ा बजा गांव में घुमाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.