गढ़वा: रविवार को एक पति पत्नी भीषण सड़क हादसे में का शिकार हो हो गए. इस सड़क हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने महिला की मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा है कि इन दोनों कि शादी को एक महीने भी नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें: Accident LIVE: धनबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठेले को रौंदा, बच्चे समेत दो की मौत
जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के ओबरा गांव के रहने वाले नूर हसन की शादी इसी माह पलामू जिले की रबीना बीबी से हुई थी. दोनों ओबरा गांव से बाइक पर सवार होकर बभन्डी जा रहे थे. शादी के बाद लड़की दूसरी बार मायके जा रही थी. इसी दौरान गढ़वा-रंका मार्ग के गुलेरिया ढोंढा के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने इन्हें ठोकर मार दिया. इस हादसे में रबीना बीबी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि नूर हसन के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट लगी है.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों को सदर अस्पताल गढ़वा भेजा. जहां प्राथमिक इलाज के बाद नूर हसन को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं रवीना बीबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया.