गढ़वाः जिले में एक महिला का संदिग्ध हालत में फांसी से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. जिले में सुसाइट की 10 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं शनिवार को इस मामले के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा कि घटना गढ़वा थाना के हूर गांव की है जहां दो बच्चों की मां को उसके ही घर में फांसी से लटकता पाया गया. मायके वालों ने इसे हत्या का मामला बताया है, वहीं ग्रामीण भी इसे हत्या ही मान रहे हैं, लेकिन इसे ऑनर किलिंग के बजाय गुंडों के हाथों घटित घटना बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार जिले के वंशीधर नगर प्रखंड के अहिरपुरवा गांव की विनीता चौबे का विवाह 7 साल पहले गढ़वा प्रखंड के हूर गांव के मुकेश चौबे के साथ हुआ था. विनीता के दो बच्चे हैं. गरीबी के कारण उसका पति रांची में मजदूरी का काम करता है. विनीता अपने दोनों बच्चों के साथ हूर गांव में रहती थी. शनिवार को अचानक विनीता को फांसी लगाए जाने की जानकारी के बाद मायके वालों ने वहां पहुंचे. वहीं मायके वाले विनीता के पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
वहीं, मुकेश के भाई विकेश चौबे ने कहा कि उसका भाई घर पर था ही नहीं, वह रांची रहता है. अभी वह वहां से चला है. बाकी सारे भाई अलग-अलग स्थान पर रहते हैं. यह हत्या का मामला नहीं है. वहीं ग्रामीण भी इसे दबे जुबान से हत्या का ही मामला बता रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि मुकेश गरीब परिवार से आता है.
वह रांची में मजदूरी कर घर परिवार का संचालन कर रहा था. ग्रामीण कहते है कि मुकेश के घर के करकटनुमा कमरे में दोनों बच्चे सोये थे जबकि दूसरे कमरे में मुकेश की पत्नी फांसी पर लटकी थी. इस दौरान उसके घर का दरवाजा खुला था. घर की चहारदीवारी भी टूटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि कुछ बदमाश घर में घुसे होंगे और वही इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है.
ये भी पढ़ें- धालभूमगढ़ BDO ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, लोगों को पौष्टिक भोजन देने का दिया निर्देश
बता दें कि गढ़वा जिले में पिछले महीने सुसाइड के 10 मामले सामने आए थे, जिसमें अधिकाश मामले फांसी के हैं. एक जून को मेराल की रानी देवी और मझिआंव के योगेंद्र, 13 जून को मेराल के बोकेया गांव की संगीता और उसकी बेटी, 16 जून को कांडी प्रखंड के हरीगंवा के सोनू कुमार, 17 जून को गढ़वा के गुरदी गांव के आदिल, 20 जून को गढ़वा की जेएनयू की छात्रा सुप्रिया, 25 जून को धुरकी प्रखंड के सेंधा गांव के इसरार, 24 जून को डंडा प्रखंड के पपरवा गांव की अनीता देवी, 27 जून को रमकंडा प्रखंड के उदयपुर गांव के सूरज भुइयां ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी.