गढ़वा: गढ़वा जिले के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई. सदर अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया है. पुलिस इन घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने पत्नी की पीटकर हत्या करने के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: 'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड
दहेज के लिए महिला की पीट-पीटकर हत्या
रमकंडा थाना क्षेत्र के कसमार गांव में 23 वर्षीय सुजिंता देवी की हत्या लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी गई. भंडरिया प्रखंड के फकीरडीह गांव की रहने वाली सुजिंता की शादी 2014 में कसमार के परदेशी भुइयां से हुई थी. उसके एक भी बच्चे नहीं थे. पति दहेज की मांग को लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता रहता था. मंगलवार की रात में शराब के नशे ने धुत परदेशी ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. रमकंडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मौत की दूसरी घटना बरडीहा प्रखंड के कोल्हुआ गांव की है. मां से डांट खाने के बाद 17 वर्षीय नाबालिग प्रतिमा कुमारी जहर खाकर जान दे दी. रंका प्रखंड के 62 वर्षीय मटर सिंह की मौत दम घुटने से हो गयी.