ETV Bharat / state

गढ़वा: संदिग्ध स्थिति में चौकीदार की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Death of watchman in suspicious condition in garhwa

गढ़वा में करके गांव के रहने वाले चौकीदार सुमन पासवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी, मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है.

watchman Death in suspicious condition
चौकीदार की मौत
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:12 PM IST

गढ़वा: जिला में करके गांव के चौकीदार सुमन पासवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है और थाना में इस मामले में आवेदन देकर पूरी घटना की बारीकी से जांच की मांग की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की शिकायत पर हर पहलू को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि सुमन पासवान बीती रात 10 बजे घर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकला था. सुबह घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद घर से करीब आधा किलोमीटर दूर गांव की सड़क पर सुमन को बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ पाया गया. उसे तत्काल उठाकर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसी कड़ी में परिजन शव को लेकर सीधे थाना पहुंच गए और हत्या की शिकायत दर्ज करायी.

ये भी पढ़ें-गुमला में ठंडा पड़ गया है कपड़े का कारोबार, दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक

क्या है परिजनों का कहना

मृतक के पुत्र दिलीप पासवान ने कहा कि उन्हें किसी ने थाना से फोन किया था, उसके बाद वह घर से निकले थे. उनके पिता की हत्या की गयी है. इस मामले में थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा कि थाना से किसी ने चौकीदार को फोन नहीं किया था. फिलहाल पुलिस मामले के बारे में जांच कर रही है और जल्द ही ये स्पष्ट कर दिया जाएगा की चौकीदार की हत्या हुई है या नहीं.

गढ़वा: जिला में करके गांव के चौकीदार सुमन पासवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है और थाना में इस मामले में आवेदन देकर पूरी घटना की बारीकी से जांच की मांग की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की शिकायत पर हर पहलू को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि सुमन पासवान बीती रात 10 बजे घर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकला था. सुबह घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद घर से करीब आधा किलोमीटर दूर गांव की सड़क पर सुमन को बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ पाया गया. उसे तत्काल उठाकर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसी कड़ी में परिजन शव को लेकर सीधे थाना पहुंच गए और हत्या की शिकायत दर्ज करायी.

ये भी पढ़ें-गुमला में ठंडा पड़ गया है कपड़े का कारोबार, दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक

क्या है परिजनों का कहना

मृतक के पुत्र दिलीप पासवान ने कहा कि उन्हें किसी ने थाना से फोन किया था, उसके बाद वह घर से निकले थे. उनके पिता की हत्या की गयी है. इस मामले में थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा कि थाना से किसी ने चौकीदार को फोन नहीं किया था. फिलहाल पुलिस मामले के बारे में जांच कर रही है और जल्द ही ये स्पष्ट कर दिया जाएगा की चौकीदार की हत्या हुई है या नहीं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.