गढ़वा: जिला के नगरऊंटारी के पुनरानगर का रहने वाला युवक ऋषिकेश ने मुख्यमंत्री के ट्विटर पर सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा था. उसके खिलाफ झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमर कुमार राम ने नगरऊंटारी थाना में एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- सीएम सोरेन ने श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का किया निरीक्षण, संस्थान को और बेहतर बनाने पर दिया जोर
झामुमो नेता अमर कुमार राम ने कहा कि ऋषिकेश कुमार ट्विटर पर सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ लगातार अमर्यादित और असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहा था. उन्होंने कहा कि यह असंवैधानिक और आपराधिक कृत्य है. इसलिए ऋषिकेश कुमार के खिलाफ थाना में एफआईआर कराना पड़ा.