गढ़वा: अपहरण के लगभग एक महीने बाद भी दोषियों को गिरफ्तार नहीं करने और अपहृत लड़की को बरामद नहीं करने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए लोगों ने बरडीहा थाना का घेराव किया. सीओ नंदजी राम के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वह वापस लौटे.
जिले के बरडीहा थाना के सेमरी गांव की पूजा कुमारी का अपहरण 13 अक्टूबर को हुआ है. लड़की के पिता ने थाना में गांव के ही युवक अफजल अंसारी, अख्तर अंसारी और सवीर अंसारी के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बार-बार आग्रह के बाद भी पुलिस ने इस में कोई कार्रवाई नहीं की है. बार-बार थाना का चक्कर लगा रहे अभिभावकों की पीड़ा को ग्रामीणों ने मिलकर खत्म करने का निर्णय लिया. इसी के तहत ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया. ग्रामीणों के इस आंदोलन को चतरो बंजारी पंचायत के मुखिया संजय यादव ने भी सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि लड़की का अपहरण किया गया है, इंस्पेक्टर और सीओ ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढे़ं:- कचहरी के सामने चला बुल्डोहर, ऑफिसर ने कहा- जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
थाना के घेराव की खबर मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार और बरडीहा के सीओ सह बीडीओ नंदजी राम मौके पर पहुंचे. सीओ ने ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने ग्रामीणों को खुद इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.