गढ़वाः जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के दुमरसोता गांव में अवैध शराब के धंधे के खिलाफ छापेमारी करना पुलिस को काफी महंगा पड़ गया. दरअसल, ग्रामीणों ने पुलिस की पिटाई कर दी. स्थिति को विस्फोटक होते देख पुलिस ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि, थाना में इस घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प
पुलिस को सूचना मिली थी कि दुमरसोता गांव के एक टोले पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. हरिहरपुर ओपी थाना के एएसआई सुरेंद्र दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां छापेमारी करने पहुंची. वहां उन्हें शराब बेचते हुए कोई नहीं मिला. पुलिस को सूचना मिली कि कुछ घरों में अवैध शराब की चुलाई की जाती है. पुलिस की टीम उन घरों में घुसकर जांच करने लगी. इससे ग्रामीण गुस्से में आ गए और पुलिस के इस कार्रवाई का विरोध करने लगे, जिसके बाद दोनों ओर से झड़प शुरू हो गई और ग्रामीणों ने एएसआई की जमकर पिटाई कर दी. स्थिति बिगड़ता देख पुलिस की टीम वहां से भाग खड़ी हुई. इस दौरान पुलिस जीप से एक ग्रामीण भी घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें- रांची: ASI हत्याकांड का खुलासा, शराब को लेकर हुई थी हत्या, 5 गिरफ्तार
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
हरिहरपुर ओपी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 10 नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कर ली है. ओपी प्रभारी ने कहा कि मजमा लगाकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिस बल पर हमला कर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.