गढ़वा: जिले में 10 दिनों के लिए वाहन जांच अभियान को रोक दिया गया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने इतने दिनों के अंदर गढ़वा के लोगों को वाहन और वाहन चालन संबंधी सभी आवश्यक अहर्ताओं को पूरा कर लेने की अपील की है. उसके बाद चेकिंग में कड़ा रूख अख्तियार करने का संकेत दिया है.
बता दें कि गढ़वा के नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने एसपी से वाहन जांच से आम लोगों को हो रही दिक्कतों के संबंध में बात की थी. उसके बाद एसपी ने आम लोगों को 10 दिनों का समय दिया है. जिसमें वाहन संबंधी सभी कागजात दुरुस्त करने, लाइसेंस सहित सभी आवश्यक अहर्ताओं को पूरा कर लेने को कहा है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन सख्त है. ट्रैफिक नियम का अनुपालन सबके लिए जरूरी है.
ये भी देखें- पलामू: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, नए नियम से वसूला जाएगा जुर्माना, आज से शुरू होगा अभियान
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि एंटी क्राइम व्हीकल चेकिंग अनवरत जारी है. सामान्य वाहन जांच को 10 दिनों के लिए स्थगित किया गया है. एसपी ने कहा कि वाहन के सभी कागजात दुरुस्त कर लें, हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं, किशोरवय को बाइक न दें, वाहन चलाने के समय मोबाइल से बात न करें, कार चला रहे हों, तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं. 10 दिनों बाद फिर से शुरू होने वाले चेकिंग में कोई छूट नहीं दी जाएगी.