गढ़वा: जिले के मेराल प्रखंड के खोलरा गांव में मंगलवार सुबह तेज बारिश के दौरान हुई वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गई. मृतकों में खोलरा निवासी संतोष राम की पत्नी और दूसरी बलि चौधरी की पुत्री शामिल हैं.
और पढ़ें- गढ़वा से दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, पहले भी बिहार पुलिस इसी मामले में भेज चुकी है जेल
झारखंड में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. इस दौरान गढ़वा में भी भारी बारिश के साथ ओले पड़े. जिसमें मेराल प्रखंड के खोलरा गांव में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों महिलाएं मंगलवार सुबह खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान तेज बारिश शुरु हो गई. जिसमें वज्रपात में दोनों की मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलने पर मेराल थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.