गढ़वा: जिले के उंटारी थाना के नयाखांड बभनी गांव (Nayakhand Babhani Village) में दो नाबालिग छात्राओं की डैम में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चियां चचेरी बहन थी और दोनों दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.
इसे भी पढे़ं: रांची के दो युवकों ने खूंटी में गंवाई जान, जानिए कैसे
नयाखांड गांव के श्यामबिहारी उरांव की 13 वर्षीय बेटी सुमित्रा कुमारी और अशोक उरांव की 12 वर्षीय बेटी मनीषा कुमारी हॉलीक्रॉस मध्य विद्यालय में दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. शुक्रवार को ट्यूशन पढ़कर लौटने के बाद दोनों अन्य साथियों के साथ गाय चराने नयाखांड जंगल में गई. गर्मी लगने पर सभी बच्चियां वहां स्थित डैम में नहाने लगी. उसी दौरान सुमित्रा और मनीषा डैम में डूबने लगी. दोनों को डूबते देख उसके साथियों ने दौड़कर ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद कई लोग दौड़े भागे डैम पर पहुंचे और डैम से दोनों बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
नयाखांड गांव में मातम
परिजनों ने घटना के जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की दोनों की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं दर्दनाक घटना से नयाखांड गांव में मातम छा है.