ETV Bharat / state

गढ़वा में वज्रपात ने ली नाबालिग समेत दो की जान - ठरका गांव

गढ़वा में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब आंधी, बारिश के बाद वज्रपात होने से 2 की मौत हो गयी. हादसे के बाद जिला प्रसाशन परिवार की मदद करने में जुटा है.

GARHWA
बिजली गिरने से 2 की मौत
author img

By

Published : May 20, 2021, 1:08 PM IST

गढ़वा: जिले में जब भी वर्षा होती है वज्रपात भी काल बनकर धरती पर गिरता है और लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है. एक बार फिर जिले में नाबालिग समेत दो लोगों की मौत वज्रपात से हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मचारी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने में जुट गए हैं.

ये भी पढ़े- देवघर में वज्रपात से दो लोगों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

आंगन में पानी निकालते वक्त गिरी बिजली

जानकारी के अनुसार जिले के बरडीहा प्रखंड के मझिगवां गांव में 15 वर्षीय महेंद्र रजवार की मौत वज्रपात से हो गयी. वह आंगन में भरे वर्षा के पानी को बाहर निकाल रहा था. उसी वक्त तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली चमकी पलभर में ही नाबालिग जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गयी. वहीं वज्रपात की दूसरी घटना श्री वंशीधर नगर थाना के ठरका गांव की है. गांव के रामदास पासवान मवेशी चराने बम्बा डैम की ओर गया था. रात्रि 10 बजे तक घर नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. दूसरे दिन रामदास का शव डैम के किनारे एक खेत से बरामद किया गया.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया

पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मचारी मृतकों के घर पहुंचे. परिजनों से मिलकर मृतक के बारे पूरी जानकारी ली और मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुट गए हैं.

गढ़वा: जिले में जब भी वर्षा होती है वज्रपात भी काल बनकर धरती पर गिरता है और लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है. एक बार फिर जिले में नाबालिग समेत दो लोगों की मौत वज्रपात से हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मचारी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने में जुट गए हैं.

ये भी पढ़े- देवघर में वज्रपात से दो लोगों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

आंगन में पानी निकालते वक्त गिरी बिजली

जानकारी के अनुसार जिले के बरडीहा प्रखंड के मझिगवां गांव में 15 वर्षीय महेंद्र रजवार की मौत वज्रपात से हो गयी. वह आंगन में भरे वर्षा के पानी को बाहर निकाल रहा था. उसी वक्त तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली चमकी पलभर में ही नाबालिग जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गयी. वहीं वज्रपात की दूसरी घटना श्री वंशीधर नगर थाना के ठरका गांव की है. गांव के रामदास पासवान मवेशी चराने बम्बा डैम की ओर गया था. रात्रि 10 बजे तक घर नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. दूसरे दिन रामदास का शव डैम के किनारे एक खेत से बरामद किया गया.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया

पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मचारी मृतकों के घर पहुंचे. परिजनों से मिलकर मृतक के बारे पूरी जानकारी ली और मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.