गढ़वा: जिले के विशुनपुरा प्रखंड के पिपरीकला गांव के वीरेंद्र भुइयां के कुएं से उसकी पत्नी गुंजा देवी और पड़ोसी तेतर सिंह खरवार का शव बरामद किया गया है. इस घटना से गांव सनसनी फैल गई है.
कुएं से निकाली गई लाश
जानकारी के अनुसार, पिपरीकला गांव के बगहाकोनी टोला के बीरेंद्र भुइयां के कुएं से उसकी पत्नी गुंजा देवी और उसी टोले के युवक तेतर सिंह खरवार का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.
आरोपी फरार
इस घटना के बाद वीरेंद्र भुइयां अपनी मां और चारों बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया है. थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि वीरेंद्र की मां बहू से झगड़ा सुलझाने की बात कहकर अपने घर ले गई थी.
ये भी पढ़ें- धनबाद जेल के क्वार्टर से संदिग्ध हालत में मिला सिपाही का शव
क्या कहा परिजन ने
वहीं मृतका की भाभी जीतनी देवी ने कहा कि दारू-मुर्गा खिलाकर वीरेंद्र ने उसकी ननद और तेतर सिंह को मारकर कुएं में डाल दिया. उसके बाद वह अपनी मां और बच्चों के साथ भाग गया.