ETV Bharat / state

शिकार की तलाश में गुफा में घुसे तीन शिकारी, दम घुटने से तीनों की मौत

गढ़वा में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों एक गुफा में शिकार की तलाश में गए थे, जहां दम घुटने से मौत हो गई.

Three youth died due to suffocation in Garhwa
Three youth died due to suffocation in Garhwa
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 7:42 PM IST

गढ़वा: जिले में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गयी है. मृतक आदिम जनजाति कोरवा समुदाय के हैं. वे शिकार खेलने जंगल मे गए थे. शाहिल नामक जंगली जानवर को पकड़ने के लिए पहाड़ की गुफा में घुस गए थे. जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गयी.

तीन में से दो शिकारियों के शव अभी भी गुफा के अंदर है. उनके निकालने की सारे विकल्प खत्म हो गए तो पुलिस ने एनडीआरएफ से मदद मांगी है. घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया है. घटनास्थल पर हजारों लोग जमा हो गए. पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी रही.

प्रत्यक्षदर्शी का बयान
ये भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम गया गांव, 20 डिसमिल जमीन को लेकर फायरिंग

जिले के डंडई प्रखण्ड के चकरी गांव के कोरवा समुदाय के 9 युवक शिकार खेलने घर से निकले थे. शिकार की तलाश में वे मेराल थाना के टेकुआ गांव के पकवा बांध पहाड़ पर चले गए. 6 युवक 20 फिट नीचे पथरीली गुफा में उतर गए. उसमें से दो युवक उमेश कोरवा और श्यामबिहारी कोरवा गुफा के मोड़ में अंदर घुस गए. उनके पीछे उपेंद्र कोरवा नामक युवक भी उस मोड़ पर पहुंचा. उसने भी अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन वह वहीं वेहोश होकर गिर गया.

कुछ समय बाद शेष साथियों को उपेंद्र कोरवा का पैर दिखाई दिया. उन्होंने उसे खींचकर बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शेष दोनों युवकों को वहां से नहीं निकाला जा सका. वे गुफा में काफी अंदर चले गए थे. उसके बाद ग्रामीणों और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. देखते ही देखते हजारों लोग वहां पहुंच गए.

पुलिस ने जेसीबी और अन्य उपाय से उन्हें बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम से सम्पर्क कर मदद मांगी है.

गढ़वा: जिले में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गयी है. मृतक आदिम जनजाति कोरवा समुदाय के हैं. वे शिकार खेलने जंगल मे गए थे. शाहिल नामक जंगली जानवर को पकड़ने के लिए पहाड़ की गुफा में घुस गए थे. जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गयी.

तीन में से दो शिकारियों के शव अभी भी गुफा के अंदर है. उनके निकालने की सारे विकल्प खत्म हो गए तो पुलिस ने एनडीआरएफ से मदद मांगी है. घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया है. घटनास्थल पर हजारों लोग जमा हो गए. पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी रही.

प्रत्यक्षदर्शी का बयान
ये भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम गया गांव, 20 डिसमिल जमीन को लेकर फायरिंग

जिले के डंडई प्रखण्ड के चकरी गांव के कोरवा समुदाय के 9 युवक शिकार खेलने घर से निकले थे. शिकार की तलाश में वे मेराल थाना के टेकुआ गांव के पकवा बांध पहाड़ पर चले गए. 6 युवक 20 फिट नीचे पथरीली गुफा में उतर गए. उसमें से दो युवक उमेश कोरवा और श्यामबिहारी कोरवा गुफा के मोड़ में अंदर घुस गए. उनके पीछे उपेंद्र कोरवा नामक युवक भी उस मोड़ पर पहुंचा. उसने भी अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन वह वहीं वेहोश होकर गिर गया.

कुछ समय बाद शेष साथियों को उपेंद्र कोरवा का पैर दिखाई दिया. उन्होंने उसे खींचकर बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शेष दोनों युवकों को वहां से नहीं निकाला जा सका. वे गुफा में काफी अंदर चले गए थे. उसके बाद ग्रामीणों और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. देखते ही देखते हजारों लोग वहां पहुंच गए.

पुलिस ने जेसीबी और अन्य उपाय से उन्हें बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम से सम्पर्क कर मदद मांगी है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.